Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भविष्य में टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या होंगे अर्जुन तेंदुलकर, करना होगा उन्हें सिर्फ ये छोटा सा काम

Hardik Pandya will be Arjun Tendulkar of Team India in future, he will have to do only this small work

अर्जुन तेंदुलकर ( Arjun Tendulkar) : टीम इंडिया के लिए इस समय बेस्ट ऑलराउंडर की बात करे तो वो हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya) ही है। हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को कई मुकाबले अपने बल्लेबाजी और अपनी गेंदबाजी के दम पर जिताया है। वही अगर भविष्य की बात करे तो इंडिया के अर्जुन तेंदुलकर का भी विकल्प मौजूद है जो आने वाले वर्षो में हैरिस पांड्या बनकर टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते है लेकिन उसके लिए अर्जुन तेंदुलकर को पहले खुद को उस तरीके तैयार करना होगा।

अर्जुन को अपनी स्पीड पर करना होगा काम

अर्जुन तेंदुलकर एक लेफ्ट आर्म मीडियम पेस बॉलर है जिनकी औसतन स्पीड 125 kmph से 130 kmph के बीच में ही रहती है। ऐसे में देखा जाए तो अर्जुन इस समय केवल नई गेंद को स्विंग करवाकर अधिकतम विकेट हासिल कर पाते है। अंतिम के ओवर्स में इस समय अर्जुन इतने सफल नहीं है क्योंकि उनके पास न पेस न उनके पास वैरिएशन है।

ऐसे में अर्जुन तेंदुलकर को अपनी गेंदों की स्पीड को बढ़ाने के लिए काम करना होगा। अर्जुन इस समय केवल 23 वर्ष है ऐसे में उनके लिए इस समय अपने शरीर और गेंदबाजी पर काम करना आसान होगा।

बल्लेबाजी में भी बड़े शॉट्स लगाने पर करना होगा काम

अर्जुन तेंदुलकर अभी मुख्य तौर पर प्लेइंग 11 में एक बॉलिंग ऑलराउंडर के रूप में खेलते है। अगर अर्जुन को आगे चलकर हार्दिक पांड्या बनकर टीम इंडिया को कई मैच जिताने है तो उनको अपने बल्लेबाजी पर भी काम करना होगा। उन्हे मुख्य तौर पर लंबे शॉट्स मारने का खासा अभ्यास करना होगा। अगर अर्जुन यह कार्य कर लेते है तो उनके लिए टीम इंडिया में आने की राह काफी आसान हो सकती है।

घरेलू क्रिकेट में गोवा से खेलते है अर्जुन तेंदुलकर

arjun tendulkar

अर्जुन तेंदुलकर घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम की तरफ से खेलते है। उन्होंने अपने घरेलू करियर की शुरुआत मुंबई से की थी लेकिन उधर उन्हे इतने मौके प्राप्त नही हो रहे थे जिसके चलते उन्होंने गोवा से घरेलू क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया।

अर्जुन ने घरेलू क्रिकेट में अब तक 7 फर्स्ट क्लास मुकाबले, 9 लिस्ट ए मुकाबले खेले है। फर्स्ट क्लास मुकाबलों में अब तक उन्होंने 12 विकेट हासिल किए है। वही लिस्ट ए मुकाबलों में उन्होंने अब तक 11 विकेट हासिल किए है।

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W,W….. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने CPL में मचाया तहलका, बल्लेबाजों के स्टंप उड़ाते हुए झटक लिए 6 विकेट

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!