अचानक हार्दिक पांड्या फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत के अब होंगे नए ODI कैप्टन 1

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस वक्त चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)  का हिस्सा हैं। वो इस वक्त दुबई में हैं और 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मैच के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) की शुरुआत 19 फरवरी यानी कल से होने जा रही है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है।

हार्दिक होंगे ODI कप्तान!

अचानक हार्दिक पांड्या फैंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी, भारत के अब होंगे नए ODI कैप्टन 2

दरअसल ऐसी संभावना है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत के वनडे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज करनी है और इसके लिए सेलेक्टर्स अभी से टीम प्लानिंग में जुट गए हैं।

रोहित शर्मा मौजूदा वक्त भारत के कप्तान हैं लेकिन उनका प्रदर्श पिछले कुछ समय से कुछ खास नहीं है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। उन्होंने 6 की औसत से महज 31 रन बनाए थे। ऐसे में ये संभावना है कि उनसे टेस्ट और वनडे दोनों की कप्तानी छिनी जा सकती है।

रोहित की जा सकती है टेस्ट कप्तानी

रोहित शर्मा के लगातार खराब परफॉर्मेंस को लेकर उनकी की टेस्ट कप्तानी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इस बात का संकेत टीम के मुख्य कोच गौतम गंभी दे चुके हैं। गौतम गंभीर चाहते हैं अगस्त के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बुमराह टीम का नेतृत्व करें। वहीं यशस्वी जायसवाल को उपकप्तान बनाए जाने की संभावना है। रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर चाहते हैं कि युवा खिलाड़ी जायसवाल, बुमराह के डिप्टी हों।

चैंपियंस ट्रॉफी तय करेगी रोहित का करियर

टीम इंडिया के कप्तान और हिट मैन रोहित शर्मा इन दिनों आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उनके नेतृत्व में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा रही है। 20 फरवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि रोहित किस तरह टीम का नेतृत्व करते हैं और भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल तक पहुंचाते हैं।

ये भी पढें: टीम को लगा एक और बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह के बाद 163 इंटरनेशनल विकेट लेने वाला ये गेंदबाज भी हुआ बाहर