T20 World Cup
T20 World Cup

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) समाप्त हो चुका है और अब विश्व T20 World Cup 2024 को लेकर उत्साहित नजर आ रहा है, बीते दिनों ही आईसीसी ने T20 World Cup के शेड्यूल को लेकर जानकारी दी थी कि, इस टूर्नामेंट को जून के महीने में अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जाएगा।

इस T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए स्भी क्रिकेट टीमों ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है और वो ज्यादा से ज्यादा टी 20 क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रही हैं। इस T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने भी अपनी कमर को कस ली है और वो अब टी 20 टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दे रहे हैं जो लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किए हैं।

ऐसा सुनने में आ रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान और उपकप्तान के बारे में भी विचार कर लिया है और वो जल्द से जल्द इस मेगा इवेंट के लिए इन दोनों का आधिकारिक ऐलान कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है टीम इंडिया की उपकप्तानी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने पूरे टी 20 करियर में ही टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है, हार्दिक पांड्या की इसी काबिलियत की वजह से ही मैनेजमेंट उन्हें हर एक टीम में शामिल करने की कोशिश करती है।

ऐसा सुनने में आ रहा है कि, बीसीसीआई की चयनसमिति आगामी T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को सौंप सकती है। चूंकि हार्दिक ने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए मुख्य कप्तान की अनुपस्थिति में कप्तानी की है ऐसे में उनसे बेहतर विकल्प नजर नहीं आ रहा है।

रोहित शर्मा होंगे T20 World Cup में टीम इंडिया के कप्तान

साल 2024 में अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में खेले जाने वाले T20 World Cup के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट जिस 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करेगी उस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी जा सकती है। रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए बतौर कप्तान बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें मैनेजमेंट T20 World Cup में टीम इंडिया की कमान सौंप सकती है।

इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान को कमजोर समझ 15 सदस्यीय भारतीय टीम घोषित! ऋतुराज को कप्तानी, अर्जुन-रिंकू को बड़ा मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...