Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) इस समय T20 World Cup में भाग ले रहे हैं और इस मेगा इवेंट में वो बेहद ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हार्दिक पंड्या के बारे में कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट इन्हें भावी कप्तान के तौर पर देख रही है।

लेकिन अब इनसे जुड़ी हुई एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर सभी समर्थक मायूस हो गए हैं। दरअसल बात यह है कि, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने खुद BCCI से कुछ दिनों की छुट्टी मांगी है और ऐसे में मैनेजमेंट को किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

इस वजह से Hardik Pandya ने मांगा बीसीसीआई से आराम

Hardik Pandya

टीम इंडिया के उपकप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) चोट से वापसी के बाद लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और ऐसे में इनके दोबारा चोटिल होने की संभावना बढ़ रही है। चूंकि टीम इंडिया को आगामी समय में कुछ बड़े इवेंट में भाग लेना है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, खुद को प्रॉपर रेस्ट देने के लिए हार्दिक पंड्या बीसीसीआई से छुट्टी की मांग कर सकते हैं। हार्दिक पंड्या भारतीय टीम के सबसे अहम हिस्से हैं और इसी वजह से मैनेजमेंट इन्हें किसी भी कीमत में खोना नहीं चाहेगी।

जिम्बॉब्वे के दौरे पर इस खिलाड़ी को बनाया जा सकता है कप्तान

टीम इंडिया को T20 World Cup के ठीक बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए जाना है और इस दौरे पर नए खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। चूंकि हार्दिक पंड्या भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो उनकी अनुपस्थिति में मैनेजमेंट ऋतुराज गायकवाड को भारतीय टीम का कप्तान नियुक्त कर सकती है। ऋतुराज गायकवाड़ ने इसके पहले भी कई मर्तबा टीम की कप्तानी है और तभी से उन्हें भावी कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था।

ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा बीसीसीआई की मैनेजमेंट युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को भारतीय टीम का उपकप्तान नियुक्त कर सकती है। इसके अलावा इस सीरीज में मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देने के बारे में विचार कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

जिम्बॉब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे (उपकप्तान), अभिषेक पोरेल, संजू सैमसन (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, यश ठाकुर, तुषार देश पांडे।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच ही BCCI ने बदला टीम इंडिया का हेड कोच, इस दिग्गज को सौंप दी अब पूरी जिम्मेदारी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...