Hardik Pandya's card removed from T20 World Cup, this explosive batsman will replace him

Hardik Pandya: टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑल राउंडर और मुंबई इंडियंस के नए नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की किस्मत इन दिनों काफी खराब चल रही है। सबसे पहले उन्हें फैंस द्वारा काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ रहा था और अब इसी कड़ी में उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की टीम से पत्ता कटता दिख रहा है। ख़बरों के अनुसार उनकी जगह एक अन्य विस्फोटक ऑल राउंडर को टीम में शामिल कर लिया जाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप टीम से कटा Hardik Pandya का पत्ता!

Hardik Pandya's card removed from T20 World Cup, this explosive batsman will replace him

Advertisment
Advertisment

दरअसल, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए यह समय उनके करियर का सबसे बुरा समय हो सकता है। चूंकि जब से उन्होंने मुंबई इंडियंस (MI) की कमान संभाली है तब से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि अब उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में चुना जाना भी मुश्किल हो गया है। खबरों के अनुसार उनकी जगह शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका मिल सकता है।

शिवम दुबे को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार मैनेजमेन्ट ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की जगह शिवम दुबे को मौका देने की प्लानिंग शुरू कर दी है। चूंकि इस समय हार्दिक पूरी तरह से फ्लॉप हो रहे हैं। न ही उन्हें बल्ले से रन आ रहे हैं और न ही वह विकेट लेने में कामयाब हो रहे हैं। दूसरी ओर शिवम दुबे एक के बाद मैचों में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स को मुकाबले जीता रहे हैं।

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में हार्दिक ने 138.46 के स्ट्राइक रेट से 108 (4 मैच) रन बनाए हैं। वहीं दुबे के बल्ले से 160.00 के स्ट्राइक रेट से 176 रन (5 मैच) निकले हैं। ऐसे में उन्हें प्राथमिकता मिल सकती है। हालांकि आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। मगर भारत के पूर्व स्टार खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) का भी यही मानना है कि हार्दिक की जगह शिवम दुबे को मौका मिलना चाहिए।

वेंकटेश प्रसाद ने टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने टी20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा है कि शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह को अगर टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर लिया जाए तो बहुत अच्छा होगा। साथ ही विराट और रोहित के अलावा एक कीपर बल्लेबाज को जोड़ लिया जाए।

Advertisment
Advertisment

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि यह देखना दिलचस्प है कि यह कैसे घटित होता है। ऐसे में उनकी बात से यह साफ़ है कि वह हार्दिक की जगह दुबे को खिलाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: यशस्वी ने इस छोटी सी गलती के चलते खुद काटा टी20 वर्ल्ड कप से अपना पत्ता, अब ये खिलाड़ी बनेगा रोहित का ओपनिंग जोड़ीदार