Hardik Pandya's place in T20 World Cup is not fixed this all-rounder will go to West Indies

Hardik Pandya: आईपीएल 2024 खत्म होने के बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत होगी। अमेरिका और वेस्टइंडीज इसकी मेजबानी करने वाले हैं। पिछली बार यह टूर्नामेंट 2022 में खेला गया था। तब इंग्लैंड ने इस टूर्नामेंट को जीता था। देखना है इस बार कौन सी टीम बाजी मारने में सफल रहेगी। टीम इंडिया की अगर बात करें तो रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उपकप्तान की भूमिका में होंगे। हालांकि इस 30 वर्षीय ऑलराउंडर के खेलने पर बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो गया है।

Hardik Pandya के टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर संशय

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया की नजरें अब अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर होंगी। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा। गौरतलब है कि इसमें पहली बार 20 टीमें शिरकत करेंगी। हर एक टीम धुरंधर मैच विनर खिलाड़ियों से भरी है। ऐसे में भारतीय टीम जो सालों से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती, उनके लिए काफी मुश्किलें आएंगी। इसी बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के विश्व कप में चयन को लेकर खबरें आ रही हैं। दरअसल उन्हें लेकर ऐसा कहा जा रहा है कि वह 15 सदस्यीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं होने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: धोनी से लेकर जडेजा तक के छलके आँसू, चेन्नई के इस स्टार क्रिकेटर का हुआ आकस्मिक निधन

इस वजह के चलते टीम से हो सकते हैं बाहर

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया में करियर अधिक लंबा नहीं रहा है। दरअसल उनका करियर चोटों से काफी प्रभावित रहा है। पिछले साल आईसीसी एकदिवसीय वर्ल्ड कप के दौरान वह इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं था। इससे पहले भी वह कई बड़े टूर्नामेंट से पहले भारत का बीच में ही साथ छोड़ चुके हैं। ऐसे में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले उनके खेलने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। आईपीएल 2024 में अगर उनका प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहता है, तो टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी।

सीएसके के ऑलराउंडर को मिलेगा टीम में मौका

भारतीय टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स के सामने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए एक अच्छी टीम बनाने की चुनौती रहने वाली है। ऐसे में वह खिलाड़ियों के पिछले रिकॉर्ड के अलावा वर्तमान में उनके फॉर्म पर भी नजर रखेंगे। इसी आधार पर टीम का चयन होने की संभावना है। उस लिहाज से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को आईपीएल 2024 में उनकी अपेक्षाओं पर खड़े उतरना होगा। पहला मैच उनका फ्लॉप गुजरा। गेंद और बल्ले दोनों से हार्दिक साधारण है। बता दें कि उनके स्थान पर शिवम दुबे को तरजीह दी जा सकती है।

आईपीएल 2024 के पहले मैच में मचाया था धमाल

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों ने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। उस लिस्ट में शिवम दुबे का भी नाम शामिल है। वह गेंद और बल्ले दोनों से काफी प्रभावशाली रहे हैं। आईपीएल 2024 के पहले मैच में सीएसके की तरफ से खेलते हुए आरसीबी के विरुद्ध उन्होंने 28 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली थी। ऐसे में अगर दुबे का आईपीएल 2024 अच्छा गुजरा, तो वह विश्व कप खेलने अमेरिका और वेस्टइंडीज जा सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के पहले मैच में मिली हार के बाद रंग में रंगे रोहित शर्मा, खेली जमकर होली, वायरल हुआ VIDEO