Hardik Pandya's replacement wreaked havoc in the warm-up match, took so many wickets at an economy of 4, now he will play the entire tournament

Hardik Pandya: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज हो चुका है और इसका पहला मुकाबला भी खेला जा चुका है, जिसमें अमेरिकी टीम ने कनाडा टीम को 7 विकटों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस टूर्नामेंट में बीती रात (1 जून) टीम इंडिया का भी मुकाबला खेला गया था, जोकि एक वार्म अप मुकाबला था।

उस मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और अब उसका पूरा टूर्नामेंट खेलना तय दिखाई दे रहा है। ऐसे में आइए उस खिलाड़ी पर नजर डालते हैं, जिसने अपने प्रदर्शन से प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह लगभग तय कर ली है।

वार्मअप मैच में इस खिलाड़ी ने मचाई तबाही

Hardik Pandya's replacement wreaked havoc in the warm-up match, took so many wickets at an economy of 4, now he will play the entire tournament

दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के स्टार ऑल राउंडर्स में शुमार शिवम डूबे हैं, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के बैकअप के तौर पर टीम में चुना गया है। मालूम हो कि हालिया कुछ समय में हार्दिक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

यही कारण है कि बोर्ड ने शिवम दुबे को भी टीम में शामिल किया है और दुबे ने वार्म अप मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ तीन ओवर की गेंदबाजी में दो विकेट चटकाकर कमाल कर दिया है। इस वजह से उनका प्लेइंग 11 में परमानेंट होना तय लग रहा है।

शिवम दुबे ने चटकाए 2 विकेट

बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ हुए वार्म अप मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे, जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम केवल 122 रन ही बना सकी और उसने 60 रनों से मुकाबला गंवा दिया। इस दौरान टीम इंडिया की ओर से शिवम दुबे ने तीन ओवर की गेंदबाजी में चार की इकोनॉमी से रन देकर दो महत्वपूर्ण सफलताएं अर्जित की। उनके अलावा अर्शदीप सिंह ने भी दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलताएं हासिल हुई।

हालांकि दुबे ने सिर्फ गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से भी 14 रन का योगदान दिया था। ऐसे में काफी आसार हैं कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाए।

कुछ ऐसी प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: सिर्फ़ IPL का शेर हैं कोहली का दुश्मन, टीम इंडिया में आते बनता भीगी बिल्ली, अब रोहित पूरे टूर्नामेंट नहीं देंगे मौका