Hardik Pandya: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लीड करने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर है और उनकी अगुवाई में मुंबई को अपने शुरुआती तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एमआई की लगातार हार को लेकर बात करते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने काफी बया बयान दिया है, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को डिसिप्लिन में रहने की बात भी कही है।
उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कैसा बयान दिया है।
एमआई की हार के बाद Hardik Pandya ने दिया बया बयान
दरअसल, आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है, जोकि फ्रेंचाइजी और उनके लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं है। मुंबई को सबसे पहले गुजरात टाइटंस फिर सनराइजर्स हैदराबाद और अब राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा है। हार्दिक के नेतृत्व में एमआई को बीती रात (1 अप्रैल) को राजस्थान से 6 विकटों से हार मिली है। इस हार के बाद पांड्या ने काफी बया बयान दिया है, जिसमें उन्होंने खिलाड़ियों को थोड़ा ज्यादा डिसिप्लिन में होने और ज्यादा साहस दिखाने को कहा है।
खिलाड़ियों को दिखाना होगा डिसिप्लिन और साहस
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला हारने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बयान दिया है कि अकसर खेल में ऐसा होता रहता है जब आपके पक्ष में चीजें नहीं रहती हैं। लेकिन अभी हमें थोड़ा ज्यादा डिसिप्लिन दिखाने और अधिक साहस से काम लेने की जरुरत है।
हालांकि उन्होंने यह बात किसी विशेष खिलाड़ी को लेकर नहीं कही है। बल्कि वह सभी खिलाड़ियों को और साथ ही साथ अपने आप को भी डिसिप्लिन और साहस दिखाने के बारे में कह रहे हैं। चूंकि एमआई इस समय किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं बल्कि पूरी टीम के तौर पर फ़ैल हो रही है।
इस दिन अपना अगला मैच खेलेगी मुंबई इंडियंस
मालूम हो कि मुंबई इंडियंस को अपना अगला मैच 7 अप्रैल को खेलना है, जोकि दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में उम्मीदें हैं कि हार्दिक (Hardik Pandya) अपनी कप्तानी में मुंबई को अगला मुकाबला जिता सकते हैं। हालांकि मौजूदा सिचुएशन को देख ऐसा हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है।
यह भी पढ़ें: WWE इतिहास के सबसे लोकप्रिय सुपरस्टार का 5 दिनों के बाद होगा मैच, 8 सालों के बाद रिंग में मचाएंगे तबाही