Hardik-Rohit fight took a terrible form, Hitman refused to play for Mumbai Indians under Pandya's captaincy.

Mumbai Indians: भारतीय टीम (Team India) के बीच दो स्टार खिलाड़ियो  के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नए नवेले कप्तान  हार्दिक पंड्या के बीच तकरार बढ़ता ही  जा रहा है। मीडिया सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडिंयस (Mumbai Indians) के लिए खेलने से साफ मना दर दिया।

हालांकि इस बात को लेकर किसी भी तरफ से कोई सफाई नहीं आई है। इस साल होने वाले सीजन के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात जायंट्स से हार्दिक पंड्या को ट्रेड करके टीम के साथ जोड़ा है। इतना ही नहीं मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी लेकर हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंप दी है।

Advertisment
Advertisment

काफी दिनों से चल रही है अनबन की खबरें

हार्दिक-रोहित की लड़ाई ने लिया विकराल रूप, पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने से हिटमैन ने किया मना 1

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी लेकर हार्दिक पंड्या को कप्तानी सौपें जाने के फैसले के बाद से ही रोहित शर्मा औरल हार्दिक पंड्या के बीच दरार की खबरें सामने आने लगी थी। अफवाह तो यह भी था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीसीसीआई से साफ शब्दों में कह दिया था कि अगर वह टी20 विश्वकप खेलेंगे तो टीम की कप्तानी करेंगे हार्दिक की कप्तानी में वह क्रिकेट खेलना पसंद नहीं करेंगे।

इसके बाद बीसीसीआई ने  रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 की भी कप्तानी वापस रोहित के हाथ में दे दिया था। देखना है विश्व कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में हार्दिक पंड्या को रोहित टीम में शामिल करते हैं की नहीं।

शानदार है रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड

टीम इंडिया की कप्तानी संभालने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान थे। रोहित की कप्तानी में  मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पांच बार खिताब पर कब्जा जमाया था। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी एमएस धोनी की तरह ही आईपीएल का सबसे सफल कप्तानों में से एक माना जाता है। रोहित के अलावा धोनी ने भी आईपीएल में सीएसके को पांच बार आईपीएल का खिताब जीता चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

हार्दिक ने पहले ही सीजन में GT को बनाया विजेता

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने आईपीएल में पहली बार पूरी तरीके से 2022 में GT को लीड किया था। अपने पहले ही प्रयास में हार्दिक ने टीम को विजेता बना दिया था, जबकि दूसरे सीजन में GT ने इन्हीं की कप्तानी में फाइनल तक का सफर तय किया था। फाइनल में गुजरात को सीएसके के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

यह भी पढ़ेंःइस भारतीय खिलाड़ी पर चयनकर्ताओं ने छोड़ दिया रहम खाना, रणजी में विकेटों की झड़ी के बावजूद नहीं देना चाहते मौका