Hardik was insulted fiercely in Vijay Hazare Trophy 2023, team's nose was cut while batting

Hardik Tamore: विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और अपने शानदार प्रदर्शन से लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं तो वहीं हार्दिक ने विजय हजारे में बीते 5 दिसंबर को ओडिशा और मुंबई के बीच हुए मुकाबले में अपने ख़राब प्रदर्शन से अपनी टीम की नाक कटा दी है और अब सोशल मीडिया पर फैंस उनको ट्रोल कर रहे हैं. हार्दिक ने उस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान बेहद धीमी पारी खेली थी जिसके वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

विजय हजारे में हार्दिक ने किया ख़राब प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में बीते 5 दिसंबर को ओडिशा और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आई ओडिशा की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए.

Advertisment
Advertisment

जिसका मुकाबला करने आई मुंबई ने काफी ख़राब प्रदर्शन किया और इस मुकाबले को गंवा दिया. मुंबई की टीम 32.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 113 रन पर सिमट गई. मुंबई की तरफ से खेल रहे हार्दिक तमोरे ने काफी ख़राब बल्लेबाजी की.

हार्दिक तमोरे ने इस मुकाबले में ओडिशा के खिलाफ 54 गेंदों का सामना किया था जिसमें केवल 23 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया. उनके इस धीमी पारी की वजह से मुंबई की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

ओडिशा की पारी-

Hardik was insulted fiercely in Vijay Hazare Trophy 2023, team's nose was cut while batting

Advertisment
Advertisment

मुंबई की पारी-

Hardik was insulted fiercely in Vijay Hazare Trophy 2023, team's nose was cut while batting

कुछ ऐसा है हार्दिक तमोरे का क्रिकेट करियर

हार्दिक तमोरे से मुंबई की टीम को काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन ओडिशा के युवा खिलाड़ियों के आगे हार्दिक तमोरे के साथ-साथ पूरी मुंबई की टीम फ्लॉप साबित हुई. बता दें कि हार्दिक तमोरे एक अच्छे खिलाड़ी माने जाते हैं.

उन्होंने अपने करियर में फर्स्ट क्लास के कुल 11 मुकाबले खेले हैं जिसके 14 पारियों में 30 की औसत से 423 रन बनाए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में 12 मुकाबले में खेले हैं जिसके 10 पारियों में 26 की औसत से 183 रन बनाए हैं. टी-20 में हार्दिक तमोरे ने अब तक केवल 10 मुकाबले खेले हैं जिसके 5 पारियों में 16 की औसत से 65 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें-विजय हज़ारे में संजू सैमसन के अंदर आई धोनी की आत्मा, 6 छक्के के साथ जड़ा तूफानी शतक, अब टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki