Haris Rauf betrayed Pakistan, refused to play Test, will now be seen playing in Big Bash League

Haris Rauf : पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई हुई है. इस दौरे पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 14 दिसंबर से होनी है लेकिन टेस्ट सीरीज में अपने पहले मुक़ाबला खेलने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लग गया है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ ने टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना करने के कुछ दिनों के अंदर ही हारिस रऊफ़ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बिग बैश टी20 लीग में खेलते दिखाई देंगे.

बिग बैश लीग में खेलते दिखेंगे हारिस रऊफ़

haris rauf

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की डोमेस्टिक टी20 लीग बिग बैश में मेलबोर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे. हारिस रऊफ को कल (04 दिसंबर) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा बिग बैश लीग में खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. हारिस रउफ को बिग बैश में मेलबोर्न स्टार्स के लिए लीग में होने वाले पहले 5 ,मुक़ाबलों में खेलने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. उनके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप 2023 में खेलने वाले उसामा मीर और ज़मान खान को भी बोर्ड के द्वारा बिग बैश लीग में खेलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है.

टेस्ट क्रिकेट खेलने से मना कर चूके है हारिस रऊफ

haris rauf

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ़ सिलेक्टर वहाब रिआज़ ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम सेलेक्शन के बाद हुए प्रेस कांफ्रेंस में इस बात का खुलासा किया था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ हारिस रऊफ टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते है. उनके फैसले का संम्मान करते हुए वहाब रिआज़ ने बताया कि हारिस रऊफ ने यह फैसला अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए लिया है.

वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं था हारिस रऊफ का प्रदर्शन

haris rauf

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा था. पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल स्टेज के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. वर्ल्ड कप 2023 में हारिस रऊफ ने खेले 8 मुक़ाबलों में मात्र 13 विकेट हासिल किए थे. हारिस रऊफ के लिए वर्ल्ड कप 2023 का टूर्नामेंट काफी साधारण था. जिसके चलते कई पाकिस्तानी क्रिकेट समर्थक उनके प्लेइंग 11 में जगह को लेकर भी कई तरह के सवाल उठा रहे थे.

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ की हो जाएगी छुट्टी, फिर इस दिग्गज को हेड कोच बना रहे जय शाह