Posted inक्रिकेट (Cricket)

VIDEO: बिग बैश लीग में चीटिंग करते हुए पकड़े गये हैरिस राउफ, अपने साथ करवाई पूरे पाकिस्तान की बेइज्जती

Haris Rauf

Haris Rauf viral video BBL 2025: बिग बैश लीग 2025-26 के 14वें मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया मैच क्रिकेट के लिहाज़ से रोमांचक रहा, लेकिन एक नाटकीय पल ने सुर्खियां बटोर लीं।

मनुका ओवल में 28 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। शुरुआती ओवरों में ही पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ (Haris Rauf) एक ऐसे विवाद में फंस गए, जिसने सोशल मीडिया से लेकर कमेंट्री बॉक्स तक चर्चा छेड़ दी।

शुरुआती ओवर में आया विवादित कैच

पहली पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर सिडनी थंडर के ओपनर मैथ्यू गिल्क्स ने शॉट खेला, जिस पर हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने कैच लेने की कोशिश की। पहली नज़र में ऐसा लगा कि कैच साफ है, लेकिन रऊफ खुद असमंजस में दिखे और ऑन-फील्ड अंपायरों से रेफरल का संकेत कर दिया।

रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद कैच से पहले ज़मीन से टकरा चुकी थी। नतीजतन, अंपायरों ने नॉट आउट का फैसला बरकरार रखा। इस अजीबोगरीब पल ने मैदान पर मौजूद दर्शकों के साथ-साथ कमेंटेटर्स को भी मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया।

कमेंट्री बॉक्स में भी छूटा ठहाका

रऊफ की इस हरकत पर कमेंट्री बॉक्स में बैठे विशेषज्ञों ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी। किसी ने इसे जल्दबाज़ी कहा तो किसी ने दबाव का असर।

हालांकि, वीडियो क्लिप वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इसे “चीटिंग” का नाम दिया जाने लगा, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट की छवि को लेकर भी सवाल उठे। आलोचकों का मानना रहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी से ऐसी गलती की उम्मीद नहीं की जाती।

अगले ही ओवर में Haris Rauf ने दिया जवाब

विवाद के तुरंत बाद हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने गेंद से शानदार जवाब दिया। अगले ही ओवर में उन्होंने गति और लेंथ में बदलाव के साथ फुल डिलीवरी डाली, जिस पर मैथ्यू गिल्क्स ने मिड-ऑफ की ओर एज दे दिया।

वहां कप्तान मार्कस स्टोइनिस ने बेहतरीन कैच लेकर गिल्क्स को पवेलियन भेजा। इस विकेट के साथ रऊफ ने यह दिखा दिया कि मैदान पर उनकी असली ताकत गेंदबाज़ी है, न कि विवाद।

T20 वर्ल्ड कप 2026 की रेस में मजबूत दावा

BBL 2025-26 में हारिस रऊफ का प्रदर्शन लगातार प्रभावशाली रहा है। चार पारियों में नौ विकेट, 7.94 की इकॉनमी और 10.00 का स्ट्राइक रेट उनके प्रभाव को दर्शाता है। इस फॉर्म ने उन्हें पाकिस्तान की संभावित T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम के लिए मज़बूत दावेदार बना दिया है।

ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे अन्य पाकिस्तानी सितारों बाबर आज़म, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिज़वान के बीच रऊफ का प्रदर्शन सबसे अलग नज़र आया है। हालांकि, BBL के दौरान यह विवाद उनके लिए एक चेतावनी भी है कि बड़े मंच पर हर छोटी हरकत देश की साख से जुड़ जाती है।

ये भी पढ़े : HUR vs REN 15th T20 Prediction in Hindi: BBL में आज किसका चलेगा बल्ला और कौन करेगा विकेटों की बारिश? पढ़ें पूरी प्रेडिक्शन रिपोर्ट

FAQS

हारिस रऊफ किस टीम के लिए खेल रहे थे?

मेलबर्न स्टार्स

हारिस रऊफ किस देश के खिलाड़ी हैं ?

पाकिस्तान

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!