Harris Rauf
Harris Rauf

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हारिस रउफ (Harris Rauf) ने हाल ही में T20 World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। इस टूर्नामेंट में हारिस रउफ का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से टीम का प्रदर्शन भी बेहद ही खराब रहा है। हारिस रउफ की टीम अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और इसी वजह से सभी खिलाड़ी अब छुट्टियाँ इन्जॉय कर रहे हैं। हारिस रउफ (Harris Rauf) भी अपनी पत्नी के साथ क्वालिटी समय स्पेन्ट कर रहे हैं, लेकिन इस बीच एक ऐसा वाकया हुआ जिसके बाद हारिस रउफ अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए और उन्होंने फैंस के साथ मारपीट कर दी है।

Harris Rauf ने फैंस के साथ की मारपीट

पकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Harris Rauf) इस वक्त अपनी पत्नी के साथ हॉलिडे इन्जॉय कर रहे हैं। चूंकि ये अपनी टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे इसी वजह से सभी लोग इनको पहचानते हैं। हारिस रउफ अपनी पत्नी के साथ घूम रहे थे और उसी वक्त एक समर्थक ने इनके ऊपर कुछ बयानबाजी कर दी जिसके बाद इन्होंने अपना आपा खो दिया। फैंस की बात को सुनकर इन्होंने अपनी पत्नी का हाथ छोड़ लड़ाई करने के लिए आगे बढ़ गए। वहाँ पर मौजूद अन्य लोगों ने दोनों के की बीच हो रही लड़ाई में बचाव किया।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं समर्थक

पाकिस्तानी समर्थक अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं। पिछले कुछ समय में टीम को कई दोयम दर्जे की टीमों ने हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से सभी समर्थक मायूस हैं। इस टी20 वर्ल्डकप में भी पाकिस्तान की टीम को अमेरिका की टीम के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। इसी वजह से ये समर्थक अपने खिलाड़ियों से अब तीखे सवाल पूछ रहे हैं। वह पूछ रहे हैं कि, आखिरकार कब तक हमें बड़े मंचों पर जलील होना पड़ेगा।

Harris Rauf ने भारत को ठहराया जिम्मेदार

हारिस रउफ (Harris Rauf) ने कहा कि, उनके खिलाफ टिप्पणी करने वाला यह शख्स भारतीय है लेकिन उसने खुद कबूल किया कि, वह पाकिस्तानी है। चूंकि दोनों ही देशों के रिश्ते क्रिकेट और राजनीति की वजह से ठीक नहीं है। ऐसे में अक्सर ही पाकिस्तानी लोग अपने ऊपर हुए हर एक हमले का जिम्मेवार भारतीयों को ठहरा देते हैं।

इसे भी पढ़ें – भारत के दूसरे जहीर खान की तालाश हुई खत्म, 160kmph से डाल रहा हर गेंद, खतरे में पड़ा अख्तर का रिकॉर्ड 

Advertisment
Advertisment

 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...