Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘वो तो मेरा दुश्मन हैं…’ टीम इंडिया के इस साथी खिलाड़ी को हर्षल पटेल ने बताया अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दुश्मन

'वो तो मेरा दुश्मन हैं...' टीम इंडिया के इस साथी खिलाड़ी को हर्षल पटेल ने बताया अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दुश्मन 1

हर्षल पटेल (Harshal Patel): आईपीएल 2024 (IPL 2024) में पंजाब किंग्स और टीम इंडिया होनहार गेंदबाज हर्षल पटेल का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते हर्षल पटेल इस सीजन विकेट लेने के मामले में टॉप में चल रहे हैं। हालांकि, हर्षल पटेल के शानदार प्रदर्शन के बाद भी पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई है।

लेकिन इस सीजन हर्षल पटेल के अलावा पंजाब का कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका है। बुधवार को खेले गए राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के मुकाबले में भी हर्षल पटेल ने 2 विकेट झटके। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे हर्षल पटक ने टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Harshal Patel ने दिया बयान

'वो तो मेरा दुश्मन हैं...' टीम इंडिया के इस साथी खिलाड़ी को हर्षल पटेल ने बताया अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा दुश्मन 2

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम की तरफ से खेल रहे जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। हर्षल पटेल ने बुमराह के बार में बात करते हुए कहा कि,

“जसप्रीत बुमराह एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैंने हमेशा एक प्रतिस्पर्धी के रूप में देखा है। मैं हमेशा उनके जैसा अच्छा बनने की आकांक्षा रखता हूं। यह बहुत अच्छा है कि हम पर्पल कैप के लिए इस प्रतियोगिता में हैं।” हर्षल पटेल के इस बयान से यह मालूम होता है कि, वह बुमराह को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हें कड़ी मेहनत से पीछे छोड़ना चाहते हैं।

पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल हैं सबसे आगे

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल को मिनी ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल की है। हालांकि, हर्षल पटेल ने पंजाब मैनजमेंट को निराश नहीं किया है। क्योंकि, इस सीजन अबतक उन्हें 13 मैचों में खेलने का मौका मिला है।

जिसमें उन्होंने 22 विकेट झटके हैं। जबकि हर्षल पटेल की इकॉनमी इस सीजन 10 से निचे रही है। बता दें कि, आईपीएल 2024 की पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल सबसे आगे चल रहे हैं और उनके पास अभी भी 1 मैच बचा हुआ है।

बुमराह हैं दूसरे पायदान पर

मुंबई इंडियंस के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन रहा है। जिसके चलते जसप्रीत बुमराह इस सीजन विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। बुमराह के नाम इस सीजन 13 मैचों में 20 विकेट हैं। जबकि बुमराह की इकॉनमी इस सीजन 6.48 की रही है।

Also Read: रोहित शर्मा के संन्यास लेते ही टीम इंडिया से निकाला जाएगा ये खिलाड़ी, यारी-दोस्ती के चक्कर में अबतक मिलता था मौका

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!