Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

रातोंरात हर्षल पटेल को मिली बड़ी खुशखबरी, अमेरिका से द्रविड़ ने भेजा बुलावा, इस गेंदबाज को करेंगे रिप्लेस

Harshal Patel

Harshal Patel: गुजरात में जन्मे टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ी हर्षल पटेल ने आईपीएल 2024 में पर्पल कैप हासिल किया था। इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले खिलाड़ियों की सूची में 33 वर्षीय प्लेयर का नाम सबसे ऊपर था। आपको जानकर हैरानी होगी कि हर्षल (Harshal Patel) ने दूसरी बार ये कारनामा किया है।

हालांकि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के लिए चयनित भारतीय टीम में अवसर नहीं मिला। टीम में तो छोड़िए, दाएं हाथ के पेसर को रिजर्व प्लेयर की भी भूमिका में नहीं रखा गया। हालांकि अब जो खबरें आ रही हैं, उसके अनुसार हर्षल पटेल को अमेरिका से बुलावा आने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं, कि पूरी बात आखिर है क्या!

Harshal Patel जल्द अमेरिका होंगे रवाना

Harshal Patel
Harshal Patel

टीम इंडिया (Team India) ने टी20 विश्व कप 2024 के पहले मैच में आयरलैंड को बुरी तरह पराजित किया था। इस जीत की बदौलत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम ने दो अंक अपने नाम कर लिए थे। यह मैच न्यूयॉर्क में स्थित नसाउ के मैदान पर खेला गया था। यहां की पिच पर काफी असमतल उछाल व बाउंस देखने को मिला। रोहित समेत कई प्लेयर्स को बल्लेबाजी करते हुए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

गेंदबाजों के लिए भी यहां खेलना उतना ही दुष्कर साबित हुआ। दरअसल “ड्रॉप इन” पिच पर फॉलोथ्रू में बॉलर के पांव फंस रहे थे। यानि आगामी मैचों के दौरान प्लेयर्स को इंजरी का भी सामना करना पड़ सकता है। उसे देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट कुछ और भी खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर अमेरिका बुला रही है, जिसमें हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी शामिल हैं। अब बस इंतजार बीसीसीआई की ओर से अधिकारिक जानकारी का है।

IPL 2024 में शानदार रहा था प्रदर्शन

पंजाब किंग्स भले ही आईपीएल 2024 (IPL 2024) में प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकाम रही थी, हालांकि उनके कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी कमाल का रहा था। हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने इस टीम की ओर से 17वें संस्करण में 14 मुकाबले खेले थे। इसमें उन्होंने 19.88 की औसत से कुल 24 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 9.73 की रही थी।

पिछले वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे

पिछले टी20 विश्व कप में हर्षल पटेल (Harshal Patel) भारतीय टीम का हिस्सा थे। हालांकि उन्हें एक भी मुकाबला नहीं खिलाया गया था। इस अनुभवी पेसर ने टीम इंडिया के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल श्रीलंका के विरुद्ध खेला था। तब से लेकर अब तक वह टीम से बाहर चल रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6.6.6….. 25 गेंद पर शतक ठोक चमकी अभिषेक शर्मा की किस्मत, रातोंरात टीम इंडिया का आया बुलावा, इस फ्लॉप खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!