6,6,6,4,4,4,4,4….. हर्षित राणा गेंद नहीं बल्ले से चमके, ठोक डाला 122 रन का ऐतिहासिक शतक, जड़े 12 चौके 9 छक्के 1

हर्षित राणा (Harshit Rana) एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। वह दाएं हाथ के तेज-मध्यम गेंदबाज हैं और अपनी गति और सटीकता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने (Harshit Rana) 2023 में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए पदार्पण किया और अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से सबका ध्यान खींचा। लेकिन शायद आपको मालूम नहीं है कि हर्षित (Harshit Rana) सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी सभी का दिल जीत चुके हैं। उन्होंने साल 2023 में ऐसी पारी खेली थी जिसके चर्चे आज भी क्रिकेट प्रेमी करते हैं। आज बात हर्षित की उस धमाकेदार पारी की करेंगे।

खेली थी 122 रनों की धमाकेदार पारी

6,6,6,4,4,4,4,4….. हर्षित राणा गेंद नहीं बल्ले से चमके, ठोक डाला 122 रन का ऐतिहासिक शतक, जड़े 12 चौके 9 छक्के 2
टीम इंडिया के युवा गेंदबाज हर्षित राणा (Harshit Rana) ने साल 2023 में दलीप ट्रॉफी में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सेलेकर्ट्स और फैंस सभी को हैरान कर दिया था। उन्होंने (Harshit Rana) दलीप ट्रॉफी के दूसरे क्वाटरफाइनल में धमाकेदार पारी खेलते हुए 122 रन बनाए थे। उन्होंने नॉर्थ जोन की तरफ से खेलते हुए ये कारनामा किया था। हर्षित (Harshit Rana) ने 122 रनों का शानदार स्कोर सिर्फ 86 गेंदें खेलकर बनाया था। अपनी इस धमाकेदार पारी में उन्होंने 12 चौके और 9 छक्के लगाए थे। हर्षित की इस धमाकेदार पारी की बदौलत नॉर्थ जोन टीम ने 540 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। वहीं इस मैच में हर्षित ने दोनों पारियों में 1-1 विकेट चटकाए थे।

6,6,6,4,4,4,4,4….. हर्षित राणा गेंद नहीं बल्ले से चमके, ठोक डाला 122 रन का ऐतिहासिक शतक, जड़े 12 चौके 9 छक्के 3

चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा

हर्षित राणा (Harshit Rana) इस वक्त दुबई में हैं और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा। उन्होंने (Harshit Rana) कल यानी 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट का डेब्यू मैच खेला। कल बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने (Harshit Rana) कारनामा कर दिखाया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में हर्षित को पहले ही ओवर में विकेट मिल गया। उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को आउट किया।

हर्षिक का करियर

हर्षित राणा (Harshit Rana) भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूप में डेब्यू कर चुके हैं। हर्षित राणा ने नवंबर 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। 23 वर्षीय तेज गेंदबाज राणा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में टेस्ट डेब्यू करते हुए 48 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। उसके बाद हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। पुणे में उन्होंने पहले ही टी20 मैच में 33 रन खर्च कर तीन विकेट चटकाए थे।

ये भी पढें: महामुकाबले के लिए भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन घोषित! कुलदीप-फखर-रऊफ बाहर