उन दोनों का FINAL तय हैं…’ हाशिम अमला ने कर दी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल 1

Hashim Amla: वर्ल्ड कप 2023 अब आखिरी पड़ाव की ओर पहुंचने ही वाला है।  भारत साउथ अफ्रीका,ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड यह 4 टीम है। जिन्होंने अगले दौर के लिए यानी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।  पहले स्थान पर रहने वाली भारतीय टीम का मुकाबला चौथे स्थान पर खत्म करने वाली न्यूजीलैंड के साथ होगा।  तो वही दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

इसी बीच साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) ने एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी है।  हाशिम अमला अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 339 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने फाइनल के लिए अपनी भविष्यवाणी करते हुए इन दो टीमों के नाम लिए हैं। जिनमें एक नाम हैरान करने वाला है।

Advertisment
Advertisment

Hashim Amla ने भारत-साउथ अफ्रीका को बताया फाइनलिस्ट

उन दोनों का FINAL तय हैं…’ हाशिम अमला ने कर दी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल 2

39 साल के साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए दो फाइनलिस्ट टीमों के नाम का जिक्र किया है।  हाशिम मामला जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 2011 और 2015 और 2019 का वर्ल्ड कप खेला था।  हाशिम अमला जिन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 19000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

जिन्होंने 339 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के लिए 2 फाइनलिस्ट टीमों के नाम बताये है। उन्होंने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया और टेंबा बवूमा की साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला होने के प्रीडिक्शन की है। टीम इंडिया ने जहां 8 के 8 मुकाबले जीते हैं, वहीं साउथ अफ्रीका ने 9 में से 7 जीते हैं और 2 हारे हैं।

19 नवंबर को खेला जाना है फाइनल मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।  15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला होगा जिसमें भारत और न्यूजीलैंड की टीम में आमने-सामने होंगी।  तो वहीं 16 नवंबर को दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला होगा जिसमें साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

Also Read: सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ इस खूंखार प्लेइंग इलेवन से खेल रही न्यूजीलैंड, 150kmph वाले 4 तेज गेंदबाज शामिल

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.