Hardik Pandya : मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में यह टीम की नौवीं हार है. ऐसे में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने जब मुक़ाबले के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम के प्रदर्शन पर सवाल किए गए तो हार्दिक पांड्या ने मुक़ाबले में मिली हार का कारण रोहित शर्मा समेत इन खिलाड़ियों को बताया.
अगर आप भी जानना चाहते है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुक़ाबले में हार के बाद क्या कहा? तो आपको नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ना चाहिए.
हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया यह बयान
मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ हुए मुक़ाबले में मिली हार के बाद अपने बयान में कहा कि
“एक बल्लेबाजी यूनिट के रूप में हमारे पास नींव मौजूद थी लेकिन हम उसके बाद इसका फायदा नहीं उठा सके और रन बनाने के गति को बरकरार नहीं रख सके। विकेट थोड़ा ऊपर-नीचे था और थोड़ा फस कर भी आ रहा था जिसके चलते हमें रिक्वायर्ड रन रेट के अनुरूप ही बल्लेबाज़ी करनी चाहिए थी”
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या के बयान से यह साफ़ जाहिर है कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) इस मुक़ाबले में मिली हार का कारण टीम के बैटिंग ऑर्डर में मौजूद हर एक खिलाड़ी को मान रहे है जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma), सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का भी नाम आता है.
हार्दिक पांड्या ने टीम की गेंदबाज़ो की जमकर तारीफ़
ईडन गार्डन के मुक़ाबले में 18 रनों से हारने के बावजूद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने बयान में कहा कि
“मुझे लगता है कि परिस्थितियों को देखते हुए यह पार स्कोर था, मुझे लगा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बाउंड्री से वापस आने वाली हर गेंद गीली होकर वापस आती थी. गेंदबाजों ने सुनिश्चित किया कि वे विकेट लेते रहें”
17 मई को LSG से है अगला मुक़ाबला
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अपना आखिरी मुक़ाबला 17 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. इस मुक़ाबले में जीत हासिल करके मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सीजन में पांचवा मुक़ाबला अपने नाम करना चाहेंगे.
यह भी पढ़े : IPL 2024 POINTS TABLE: केकेआर की जीत से बदला समीकरण, एक टीम प्लेऑफ में पहुंची, तो RCB समेत इन्हें हुआ फायदा