Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘उसका 6 इंच है…; लाइव मैच में गंदी बात कर गए रवि शास्त्री, जो रुट के DRS पर दिया उटपटांग बयान

He has 6 inches...; Ravi Shastri talked dirty in the live match, gave a ridiculous statement on Joe Root's DRS

Ravi Shastri: क्रिकेट मैच अपने खेल के साथ कई और कारणों से भी दिलचस्प बना रहता है। कभी खेल के दौरान मैदान पर कुछ ऐसा घट जाता है जो काफी वायरल होता है तो कभी कोमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर कुछ ऐसा कह जाते हैं जो काफी वायरल हो जाता है। ऐसा ही वाकया भारत और इंग्लैंड टेस्ट मुकाबले के दौरान हुआ है।

कॉमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने जो रूट को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसका क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल एक इंग्लिश कॉमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri)ने जो रूट को लेकर बयान दिया है। जिसका मिम्स बनाने वाले अलग अलग मतलब निकाल रहे हैं।

शास्त्री ने दिया रूट पर बयान

'उसका 6 इंच है...; लाइव मैच में गंदी बात कर गए रवि शास्त्री, जो रुट के DRS पर दिया उटपटांग बयान 1

आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो चुका है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैड की पारी के दौरान इंग्लिश में कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट के कद काठी को लेकर कहा है। रुट के खिलाफ डीआरएस लेने पर रवि शास्त्री ने कहा शायद रुट की हाइट उन्हें बचा गई। क्योंकि रुट की हाइट सामान्य से 6 इंच बड़ा है।

“जो रूट की हाइट 6 इंच एक्स्ट्रा है, इसलिए वह सुरक्षितस नजर आ रहे हैं।”

उनके इसी बयान को लेकर मिम बन रहे हैं। एक महिला एक्स यूजर ने लिखा जो रूट काफी अच्छे हैं क्योंकि उनकी हाइट 6 इंच लंबी है शास्त्री, नॉटी हो गए शास्त्री साहब

खेली जाएगी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगीष पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से विशाखपट्टनम में खेला जाएगा। 15 फरवरी से तीसरा मैच में रजकोट में,  चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में मुकाबला होना है  औऱ सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से होगा।

कहां देखें लाइव प्रसारण ?

टेस्ट श्रृंखला का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 पर हो रहा है। इसके अलावा मोबाइल पर फ्री में मैच जियो सिनेमा मौबाइल एप देखा जा सकता है। हिंदी इंग्लिश के अलावा कई स्थानीय भाषाओं में कमेंट्री की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः A+ ग्रेड से इस दिग्गज भारतीय खिलाड़ी की छुट्टी, डिमोशन करके BCCI अब सिर्फ इतने रूपये देगी सैलरी 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!