Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘वो मेरे लिए भगवान हैं….’ रोहित-कोहली या द्रविड़ को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय

he-is-god-for-me-rinku-singh-gave-credit-for-his-success-not-to-rohit-kohli-or-dravid-but-to-this-legend
he-is-god-for-me-rinku-singh-gave-credit-for-his-success-not-to-rohit-kohli-or-dravid-but-to-this-legend
Rinku singh: लंबे समय से चली आ रही फिनिशर की खोज को खत्म करने वाले टीम इंडिया (Team india) के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku singh) ने अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया (Team india) के पूर्व खिलाड़ी को दिया है। बल्ले से हल्ला मचाने वाले इस बल्लेबाल ने इस बार अपने बयान से सनसनी फैला दी है।
रिंकू ने रोहित-कोहली (Rohit kohli) या द्रविड़( Dravid)  को नहीं बल्कि टीम इंडिया के नंबर वन फिनिशर और दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms dhoni) को अपनी सफलता का श्रेय दिया है।

निचले क्रम में बल्लेबाजी करना है पसंद

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20I में रिंकू (Rinku singh) को नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, जहां उन्होंने 9 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 16 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।  रिंकू सिंह (Rinku singh) ने मैच के बाद कहा
‘मुझे छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने और मैच खत्म करने की आदत है, मैं इस काम से बहुत खुश हूं। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मुझे बहुत अधिक गेंदों का सामना करने या बहुत अधिक रन बनाने का मौका नहीं मिलता है, यही बात मैं खुद से कहता रहता हूं।’

माही भाई से सीखा मैच फिनिश करना

मैच फिनिश करने की अपने काबिलियत का श्रेय महेंद्र सिंह धोनी( Ms Dhoni) को  देत हुए  रिंकू सिंह (Rinku singh) ने कहा कि
‘मैंने माही भाई (Ms Dhoni) से बात की है, उन्होंने मुझसे कहा कि गेंद के अनुसार रिएक्ट करो, शांत रहो और मैं भी वही करता हूं। मैं बल्लेबाजी करते समय ज्यादा नहीं सोचता, बस गेंद पर रिएक्ट करता हूं।’

T20 में 154 की स्ट्राइक रेट से बनाते हैं रन

रिंकू सिंह (Rinku singh) का क्रिकेटिंग करियर अभी बहुत छोटा है, लेकिन जिस तरीके से रिंकू ने कई मैचों को फिनिश किया है उसे देखकर उन्हें टीम इंडिया का अगला फिनिशर  कहा जाने लगा है. रिंकू सिंह अबतक 2 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 27 की औसत और 134.15 की स्ट्राइक रेट से 55 रन बनाए हैं.
वहीं टी ट्वेंटी के 13 मैचों में 154 की स्ट्राइक रेट और 69.5 की शानदार औसत की मदद से 278 रन बनाए हैं। बात आईपीएल की करें तो 31 मैचों की 29 पारियों  में 142 की स्ट्राइक रेट और 36.25 की औसत की सहायता से 725 रन बनाए हैं।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!