'He is number one...', Babar Azam's elderly brother Sikander Bakht crossed all limits, publicly made a disgusting allegation on the Pakistan captain

बाबर आज़म (Babar Azam): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार मिली थी। जिसके बाद आप पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना हो रही है। जबकि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की खराब बल्लेबाजी भी टीम के लिए सिर दर्द बनी हुई है।

क्योंकि, अब तक इस वर्ल्ड कप में बाबर आजम बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। वही, इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त (Sikander Bakht) ने बाबर आजम को जमकर लताड़ा है और उन्होंने पाक टीम के कप्तान को सेल्फिश खिलाड़ी बताया है। जिसके बाद अब उनका यह बयान बाबर आजम के खिलाफ जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

सिकंदर बख्त ने बाबर आजम पर लगाया घिनौना इल्जाम!

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे हैं वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को भारत,ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम से लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद अब सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। वहीं, पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,

“बाबर आजम स्वार्थी हैं। वह अपने लिए खेलते हैं। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता क्योंकि तब वे मेरा सॉफ़्टवेयर अपडेट कर देंगे। इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट को तब बर्बाद कर दिया जब उन्होंने सरफराज अहमद को कप्तान पद से हटा दिया और फिर बाबर को कप्तान नियुक्त किया।” बख्त के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट अब दो गुटों में बंट गया है।

बाबर आजम की रही है खराब कप्तानी

पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद ने साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम को चैंपियन बनाया था। लेकिन इसके बावजूद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया और बाबर आजम को कप्तान बनाया गया। लेकिन जब से बाबर आजम पाकिस्तान टीम की कप्तानी संभाले हैं। टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और टीम को बड़े टूर्नामेंट में लगातार हार मिली है। वहीं, इस वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान टीम सेमीफाइनल से बाहर होती नजर आ रही है।

बाबर को हटाया जा सकता है कप्तानी से

पाकिस्तान क्रिकेट टीम अगर वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाती है तो पाक टीम के कप्तान बाबर आजम को कप्तानी से हटाया जा सकता है। क्योंकि, जब साल 2022 T20 वर्ल्ड कप में फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद ही बाबर आजम को कप्तानी से हटाए जाने वाला था। लेकिन बाबर आजम को इस वर्ल्ड कप में भी टीम का कप्तान बनाया गया है। अगर वर्ल्ड कप में बाबर आजम की कप्तानी में टीम को वर्ल्ड कप नहीं जीत पाती हैं तो उन्हें कप्तानी से जरूर हटाया जा सकता है।

Advertisment
Advertisment

Also Read: हार्दिक के रिप्लेसमेंट पर रोहित-द्रविड़ ने भरी हामी, धोनी के फेवरेट प्लेयर को मिलेगी भारत की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री