Border-Gavaskar Trophy

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्तमान समय की दो सबसे प्रतिद्वंदी टीमों में से हैं। इन दोनों की जब भी मैदान पर टक्कर होती है, तो फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलता है। आखिरी बारी ये अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आमने-सामने थी। टीम इंडिया (Team India) ने पूरे दबदबे के साथ इस मैच को अपने नाम कर लिया था।

अब भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए आपको नवंबर महीने का इंतजार करना होगा। दरअसल इन दोनों धुरंधर टीमों के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) खेला जाएगा। इसके तहते पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जिसकी मेजबानी कंगारू टीम करने वाली है। पूर्व ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी मैथ्यू हेडन ने पिछले दिनों बताया कि इस श्रृंखला में भारत के लिए कौन मैच विनर साबित होगा।

Advertisment
Advertisment

मैथ्यू हेडन ने इस खिलाड़ी को बताया मैच विनर

Matthew Hayden

मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) पिछले दिनों भारत पहुंचे हुए थे। दरअसल उन्हें “सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स” में आमंत्रित किया गया था। इस खास प्रोग्राम में उनके अलावा पूर्व भारतीय दिग्गज सुनिल गावस्कर, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, भारत के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ आदि भी मौजूद थे। इस दौरान हेडन से भारत-ऑस्ट्रेलिया राइवलरी के बारे में पूछा गया।

साथ ही उनके सामने इस साल के आखिर में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) से जुड़े कई सवाल रखे गए। एक सवाल था कि टीम इंडिया किस एक खिलाड़ी के दम पर आगामी श्रृंखला जीतेगी। पूर्व विस्फोटक ओपनर ने इसके जवाब में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम लिया। उन्होंने कहा,

“ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी के अंदर जीत की भूख है और उसकी ‘मसल मेमरी’ शानदार है. पिछली बार जब वह वहां खेला था तो वह अहम खिलाड़ी रहा था और आस्ट्रेलिया के दर्शकों को भी उसका खेल काफी पसंद आया था। पंत का खेल रोमांचक और बेहतरीन रहा था।”

Advertisment
Advertisment

उन्होंने अपने बयान में आगे कहा,

फिर आपके पास अनुभवी खिलाड़ी जैसे विराट कोहली हैं जो फिर से अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। बल्लेबाजी को देखते हुए मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि भारत आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर उससे भिड़ने के लिए किस तरह की रणनीति बनाएगा।”

2021 सीरीज में ऋषभ पंत का रहा था जलवा

भारत के बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए 2021 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी शानदार गुजरा था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था। सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट में पंत के बल्ले से 36 और 97 रनों की पारियां निकली थी। वहीं ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 89 रन बनाकर भारत को एक ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।

 

यह भी पढ़ें: IPL की हर टीम से 1-1 खिलाड़ी का डेब्यू, तो 35 से ऊपर उम्र के सभी खिलाड़ी बाहर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI-T20I के लिए टीम इंडिया घोषित!