Zimbabwe Tour

Zimbabwe Tour: भारतीय क्रिकेट  टीम इस समय जिम्बॉब्वे दौर (Zimbabwe Tour)) पर गई है, जहां टीम इंडिया (Team India) जिम्बॉब्वे के साथ पांच मैचों की टी20आई सीरीज (T20 Series) खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

टीम इंडिया की कप्तानी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों में सौंपी गई है। हालांकि, इस टीम में एक क्रिकेटर की टीम इंडिया में 1680 दिन के बाद वापसी हुई थी लेकिन जिम्बॉब्वे दौरे पर पहला मैच खेलते अपने पैर पर कुल्हाड़ी चलाते हुए अपना करियर खत्म कर लिया है।

Advertisment
Advertisment

Zimbabwe Tour के पहले मैच में खत्म हुआ करियर

Khaleel Ahmed
Khaleel Ahmed

जिम्बॉब्वे दौरे पर टीम इंडिया में लंबे समय बाद वापसी कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने जिम्बॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों में सीरीज का पहला मैच खेलकर टीम से बाहर हो गए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने खलील अहमद को दूसरे मैच में बाहर कर दिया है। खलील अहमद ने पहले मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की थी और गेंदबाजों के मुफीद पिच पर जिम्बॉब्वे जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 9.33 की इकॉनमी रेट से 33 रन लुटाए थे और कोई भी विकेट नहीं लिया था। हालांकि, लंबे समय बाद टीम के वापसी के बाद उन्होंने अपने पर कुल्हड़ी चलाते हुए खुद अपना करियर खत्म कर लिया। इसके बाद सीनियर खिलाड़ियों की वापसी के बाद उन्हें टीम में मौका मिलना मुश्किल है।

जिम्बॉब्वे खिलाफ सीरीज में 1-0 से पीछे है टीम इंडिया

शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया जिम्बॉब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज में पहला मैच हारकर सीरीज में 1-0 में से पीछे हो गई है। ऐसे में कप्तान शुभमन गिल जिम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के हेड कोच नियुक्त किए गए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण के अगले मैचों में वापसी करते हुए रणनीतियों पर चर्चा की होगी।

इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

जिम्बॉब्वे सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी। जहां पर टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी20आई सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी और वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। टी20आई सीरीज से पहले हार्दिक पांड्या को टी20आई का नियमित कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बिना 4 महीने से कोई टेस्ट मैच खेले WTC फाइनल में पहुंचा भारत, अब ये दुश्मन टीम से होगी खिताब के लिए भिड़ंत

Advertisment
Advertisment