Akash Chopra t20 World Cup

आकाश चोपड़ा: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन हो चुका है। टीम में तीन तेज गेंदबाज, चार ऑलराउंडर्स और 6 विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज रखे गए हैं। इसके साथ ही टीम में चार रिजर्व खिलाड़ियों को जगह दी गई, जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill), रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद को जगह दी गई है। इस दौरान क्रिकेटर से कमेंटेटर बनें आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने टी20 विश्व कप को लेकर टीम इंडिया की प्लेइंग लेकर एक बयान दिया है।

T20 World Cup में संजू सैमसन को मिले मौका

आकाश चोपड़ा

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Akash Chopra) ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी भी ढंग से मौका नहीं मिला है। ऐसे में टीम इंडिया को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में संजू सैमसन को ढंग से मौका देना चाहिए। संजू सैमसन ने इंडिया प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अब तक 11 मैचों में 67 से अधिक की औसत से और 163.54 की स्ट्राइक रेट से 5 अर्धशतक के साथ 471 रन बनाए हैं। इस दौरान संजू ने  23 छक्के और 44 चौके जड़े हैं। विकेटकीपिंग में संजू ने 6 कैच पकड़ें हैं और एक शिकार स्टंपिंग के जरिये किया है।

टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन का प्रदर्शन

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम इंडिया के लिए अब तक खेले गए 16 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। वितेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 56.67 की औसत से और 99.61 की स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए हैं। संजू ने इस दौरान 3 अर्धशतकीय और एक शतकीय पारी खेली है। वहीं, टी20आई में संजू सैमसन ने  25 मैचों की 22 पारियों में 133 की स्ट्राइक रेट से 18.70 की औसत से 374 रन बनाए हैं। टी20आई की बात करें तो संजू का प्रदर्शन औसत से नीचे रहा है। हालांकि, हालिया फॉर्म को देखते हुए उन्हें टी20 विश्व कप में मौका दिया जाना चाहिए।

पांच जून को भारत का पहला मैच

टीम इंडिया टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच पांच जून को खेलेगी। भारतीय टीम पहले मुकाबले में आयरलैंड की टीम से भिड़ेगी। इसके बाद भारत बनाम पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला 9 जून को खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ 12 जून को खेलेगी। वहीं, टी20 विश्व कप का उद्घाटन मैच कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच एक जून को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे लिए भगवान हैं…..’ बटलर और कोहली की तुलना करते हुए विल जैक्स ने इस बल्लेबाज को बताया सर्वश्रेष्ठ

Advertisment
Advertisment