Posted inक्रिकेट

क्रिकेट नहीं, स्नूकर और बैडमिंटन में थी दिलचस्पी, IPL ‘डेब्यू’ में तूफानी प्रदर्शन कर बन गया टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार

क्रिकेट नहीं, स्नूकर और बैडमिंटन में थी दिलचस्पी, IPL 'डेब्यू' में तूफानी प्रदर्शन कर बन गया टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार 1

कुछ लोगों के लिए क्रिकेट पैशन होता है तो कुछ लोग का पैशन कुछ और होता है लेकिन गलती से वो क्रिकेट में आ जाते हैं। मौके ममिलने के बाद वो क्रिकेट को ही अपना पैशन बना लेते हैं। ऐसा ही एक क्रिकेटर के साथ हुआ है। IPL ‘डेब्यू’ में तूफानी प्रदर्शन करने वाले प्रियांश आर्य को स्नूकर और बैडमिंटन में दिलचस्पी थी, लेकिन उन्हें क्रिकेट में सुनहरा मौका मिला और वो छा गए। प्रियांश आर्य संयोगवश क्रिकेट में आए हैं। प्रियांश आर्य की चर्चा पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मुकाबले के बाद से होने लगी है।

IPL डेब्यू में प्रियांश आर्य की तूफानी पारी

क्रिकेट नहीं, स्नूकर और बैडमिंटन में थी दिलचस्पी, IPL 'डेब्यू' में तूफानी प्रदर्शन कर बन गया टीम इंडिया का फ्यूचर स्टार 2

प्रियांश आर्य ने अपने आईपीएल डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत की और 47 रनों की तूफानी पारी खेली। उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। प्रियांश आर्य ने अपने आईपीएल डेब्यू मैच में ही अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 47 रन बनाए। प्रियांश आर्य ने अपनी पारी में कई शानदार शॉट लगाए। उन्होंने तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी आसानी से रन बनाए। प्रियांश आर्य की इस पारी ने सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि वे एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं।

प्रियांश आर्य लगा चुके हैं 6 छक्के

प्रियांश आर्य ने हाल ही में दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया था। उन्होंने नॉर्थ दिल्ली के खिलाफ मनन भारद्वाज के ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे। प्रियांश आर्य ने इस लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने नार्थ दिल्ली के खिलाफ एक मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। प्रियांश आर्य ने दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में 43 छक्के मारे थे।

प्रियांश आर्य ने 43 गेंदों पर 102 रनों की धमाकेदार पारी

प्रियांश ने यूपी की टीम के खिलाफ 43 गेंदों पर 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उनकी पारी में 10 छक्के और पांच चौके शामिल थे। उन्होंने 2023-24 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 166.91 की स्ट्राइक रेट से सात पारियों में 222 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने प्रियांश आर्य को आईपीएल ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था।

ये भी पढ़ें: नई फ्रेंचाइजी लेकिन आदत पुरानी, इस खिलाड़ी ने IPL में खाई रन न बनाने की कसम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!