Virat Kohli: BCCI के सचिव जय शाह(Jay Shah) ने एक कार्यक्रम में स्पष्ट रुप से कह दिया है कि टी20 विश्वकप (T 20 World Cup) 2024 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम के कप्तान होंगे, जबकि विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर उन्होंने कहा विराट की भूमिका पर आगे चर्चा करेंगे।
एक तरफ शाह कप्तानी को लेकर क्लीयर हैं। वहीं विराट के विश्वकप में खेलने को को लेकर खुलकर बात नहीं कर रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है विराट के विश्वकप खेलने की संभावना कम है। शाह के बयान के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। शाह के इस बयान के बाद विराट कोहली से साथ टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ गई है।
विराट को लेकर शाह ने क्या कहा ?
एक कार्यक्रम में BCCI सचिव जय शाह ने कहा वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्वकप (T 20 World Cup) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे, जबकि उपकप्तान हार्दिक पंड्या होंगे। विराट कोहली (Virat Kohli) पर उन्होंने कहा टी20 को लेकर विराट कोहली से बात की जाएगी।
शाह ने कहा विराट के बारे में बाद में बात करेंगे। विराट के छुट्टी लेकर इंग्लैंड सीरीज से बाहर रहने के मुद्दे पर कहा “अगर कोई 15 साल में निजी छुट्टी मांग रहा है तो यह मांगना उसका अधिकार है। विराट उस तरह के खिलाड़ी नहीं हैं कि वह बिना किसी कारण के छुट्टी मांगेंगे। हमें अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए और उन पर भरोसा करना चाहिए”
VIDEO | Here’s what Asian Cricket Council president and BCCI secretary Jay Shah (@JayShah) said while addressing an event in Rajkot.
“In 2023 (final) at Ahmedabad, even though we did not win the World Cup after 10 straight wins, we won hearts. I want to promise you that in 2024… pic.twitter.com/GcEJjSdiLs
— Press Trust of India (@PTI_News) February 14, 2024
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में की थी वापसी
विश्वकप 2022 में मेलवर्न में इंग्लैंड के हाथों सेमीफाइनल में 10 विकेट से हार मिलके बाद से टीम इंडिया के दोनों स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli)टी 20 से दूरी बना ली थी, जबकि राहुल को बाहर कर दिया गया था।
विश्वकप 2023 के बाद रोहित विराट ने टी20 विश्वकप (T 20 World Cup) 2024 खेलने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके बाद दोनों को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम शामिल किया गया था। लगभग 2 साल के बाद दोनों की टी20 में वापसी हुई थी।
कैसा है विराट का टी20 में प्रदर्शन?
तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का आंकड़े टी20 में भी शानदार है। फिर भी कोहली को टीम शामिल करें की ना करें इस पर बहस होती रहती है। भारत के लिए टी20 में भी विराट कोहली ने सबसे अधिक रन बनाया है।
कोहली ने टी20 के 117 मैचों की 109 पारियों में 31 बार नॉटआउट रहते हुए 4037 रन बनाए हैं। औसत 51.75 और स्ट्राइक रेट 138.15 का रहा है। अभी तक विराट के बल्ले से एक शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। विराट का टी20 में सर्वाधिक स्कोर 122 रन का है।