Head coach confirmed after winning T20 World Cup, Rohit-Kohli will play Olympics 2028

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिक की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 रनों से जीत हासिल की और 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में साफल रही। टीम इंडिया की जीत के बाद पुरे भारत में जश्न का माहौल रहा।

जबकि 4 जुलाई को भारतीय चैंपियन टीम ने प्रधानमंत्री से बातचीत की। वहीं, अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया है कि, रोहित शर्मा और विराट कोहली ओलिंपिक में भी खेल सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

हेड कोच ने किया बड़ा खुलासा

टी20 वर्ल्ड कप जीतते ही हेड कोच ने किया कंफर्म, रोहित-कोहली खेलेंगे ओलिंपिक 2028 1

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें राहुल द्रविड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत कर रहे हैं। जिसमें उन्होंने बताया है कि, लॉस एंजल्स में खेले जाने वाले ओलिंपिक 2028 टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा खेल सकते हैं। क्योंकि, यह दोनों खिलाड़ी अभी पूरी तरह से फिट हैं और ओलिंपिक में खेल सकते हैं। द्रविड़ का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें Video:

हेड कोच पद से हटें राहुल द्रविड़

बता दें कि, हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद समाप्त हो गया है। जिसके चलते अब टीम इंडिया को एक नया हेड कोच मिलने जा रहा है। जिसका ऐलान बीसीसीआई बहुत जल्द कर सकती है।

Advertisment
Advertisment

नए हेड कोच के रूप में पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे चल रहा है। राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच साल 2021 से बने थे। उनकी कोचिंग में टीम इंडिया का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।

कोहली और रोहित ले चुकें हैं संन्यास

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जबकि विराट कोहली ने भी टी20I से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अगर कोहली और रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लेते हैं। तो बीसीसीआई कोहली और रोहित को ओलिंपिक 2028 में खेलने का मौका दे सकती है।

Also Read: टीम इंडिया के लिए दोहरा-तिहरा शतक लगाने की सजा भुगत रहे ये खिलाड़ी, मैराथन पारियां खेलने के तुरंत बाद पॉलिटिक्स से किये गये बाहर