Rituraj Gaikwad : आज असम के गुवाहाटी में मौजूद बरसापारा स्टेडियम में इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच में सीरीज का तीसरा टी20 मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान मैथ्यू वेड के टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने आई टीम इंडिया ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान के पर 222 रन बनाए। 223 के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पारी पर समाप्त हुई और मुक़ाबले को टीम इंडिया ने रनों से अपने नाम किया.
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने 24 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और ईशान किशन को खो दिया था. जिसके बाद सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 57 रनों की साझेदारी की. जिसके बाद सूर्य भी 39 की निजी स्कोर पर आउट होकर पवैलियन लौट गए. उनके आउट होने के बाद तिलक वर्मा और उप-कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और टीम के स्कोर को 20 ओवर के अंत में 222 रन तक पहुंचाया. तिलक वर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ ने चौथे विकेट के लिए आपस में 141 रनों की साझेदारी की. टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक रन सलामी बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए उन्होंने 57 गेंदों पर नाबाद 123 रनों की पारी खेली है. बाउंड्री की बात करे तो टीम इंडिया ने अपनी पारी में 23 चौके और 9 छक्के जड़े है.
223 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विस्फोटक शुरुआत की. पहले 6 ओवर में हार्डी और हेड के आतिशीपारी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाए थे. 10 ओवर के अंत में ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 105 रन था लेकिन अंत के कुछ में ग्लेंन मैक्सवेल की आतिशी बल्लेबाज़ी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से मुक़ाबला अपने नाम किया और सीरीज को 2-1 पर लाकर खड़ा कर दिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी में 26 चौके और 9 छक्के जड़े.
भारत की पारी का हाल
पहले 6 ओवर
- बेह्रेनडॉफ ने मुक़ाबले की पहली की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को पवैलियन भेजा।
- पारी के तीसरे ओवर में रिचर्डसन ने ईशान किशन को आउट कर भारत को दूसरा झटका प्रदान किया.
- टीम इंडिया ने पारी के पहले ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए थे.
- नैथन एलिस की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने पारी का पहले छक्का जड़ा था.
- पॉवरप्ले के अंत में इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन था.
7 से 15 ओवर
- तनवीर संघा के मुक़ाबले के पहले ही ओवर में 11 रन आए.
- हार्डी के पहले ही ओवर में सूर्यकुमार यादव ने 2 चौके जड़कर ओवर में 12 रन बनाए.
- 10 ओवर के अंत में टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 80 रन था.
- पारी के 11वें ओवर में हार्डी ने सूर्यकुमार यादव को 39 के निजी स्कोर पर कप्तान वेड के हाथों कैच करवाया.
- पारी के 14वें ओवर में तिलक वर्मा की बाउंड्री की सहायता से टीम ने 19 रन बनाए.
- 15 ओवर के अंत में टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 143 रन था.
16 से 20 ओवर का हाल
- टीम इंडिया ने अंतिम के 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 79 रन बनाए.
- ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मुक़ाबले में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहले शतक ज्यादा.
- अंतिम के 3 ओवर में टीम इंडिया ने 67 रन बनाए.
- हार्डी के चौथे ओवर में 25 रन बनाए गए.
- पारी के अंतिम ओवर में मैक्सवेल ने 30 रन दिए जिसकी सहायता से टीम इंडिया ने 20 ओवर के अंत में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए है.
ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल
पहले 6 ओवर
- पारी की पहली ही गेंद बार हेड ने अर्शदीप को चौका जड़ा.
- प्रसिद्ध कृष्णा के पहले ओवर में हेड ने 4 चौके जड़े.
- रवि बिश्नोई के पहले ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन बनाए
- आवेश खान ने मुक़ाबले में कराए अपने पहले ओवर में मात्र 6 रन दिए.
- पारी के 5वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने हार्डी को 16 के निजी स्कोर पर आउट किया.
- जोश इंग्लिश ने पारी की गेंद पर चौका जड़ अपनी पारी की शुरुआत की.
- पॉवरप्ले के अंतिम ओवर में आवेश खान ने हेड को 35 के स्कोर पर आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया.
- पहले 6 ओवर के अंत में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन था.
7 से 15 ओवर का हाल
- पारी के 7वे ओवर में रवि बिश्नोई ने जोश इंग्लिश को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका प्रदान किया.
- पारी के आठवें ओवर में मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में 23 रन जड़े.
- अक्षर पटेल ने अपने पहले ओवर में मात्र तीन रन दिए.
- 10 ओवर के अंत में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 105 रन था.
- अक्षर पटेल ने मुकाबला के अपने दूसरे ओवर में भी मात्र 6 रन दिए.
- आवेश खान ने पारी के 12वें ओवर में मात्र सात रन दिए.
- अक्षर पटेल ने स्टोइनिस को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया और ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दिया.
- पारी के 14वे ओवर में रवि बिश्नोई ने टीम डेविड को पवैलियन भेजा.
- 15 ओवर के अंत में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन था.
16 से 20 ओवर का हाल
- अंतिम के पांच ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 57 रन चाहिए
- पारी के 19 वे ओवर में अक्षर पटेल ने 22 रन दिए.
- अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 22 रन चाहिए।
- मैक्सवेल की शतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 5 विकेट से जीत.
इसे भी पढ़ें – चौथे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ऋतुराज, मुकेश और अर्शदीप की छुट्टी, इन 3 खिलाड़ियों की हुई एंट्री