अफगानिस्तान
अफगानिस्तान

टीम इंडिया को 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है, अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीरीज के माध्यम से ही दोनों ही टीमें आगामी टी 20 वर्ल्डकप की तैयारियों का जायजा लेंगी। भारत-अफगानिस्तान सीरीज के लिए दोनों ही देशों ने टीमों का ऐलान कर दिया है, टीम इंडिया की कप्तानी जहाँ रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो वहीं अफ़गान टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी इब्राहिम जादरान को सौंपी गई है।

इस सीरीज के लिए टीम को चुनते वक्त बीसीसीआई ने कई दिग्गज खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया है और इसके साथ ही कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत-अफ़गान सीरीज के शुरू होने के ठीक पहले ही एक ऐसी खबर सुनने को मिली है जिसके बारे में कोई कल्पना नहीं कर सकता है, दरअसल बात यह है कि, इस सीरीज के शुरू होने के पहले ही एक दिग्गज विकेटकीपर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

भारत-अफ़गान सीरीज के पहले इस विकेटकीपर ने किया संन्यास का ऐलान

हेनरिक क्लासेन
हेनरिक क्लासेन

आगामी 11 जनवरी से भारत-अफ़गान टी 20 सीरीज का आयोजन किया जाएगा और सीरीज का पहला मैच मोहाली के मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले ही सभी समर्थकों को बहुत ही बड़ा झटका लगा है और एक दिग्गज विकेटकीपर ने अपने संन्यास का आधिकारिक ऐलान कर दिया है।

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर को विराम लगाने का फैसला किया है, क्लासेन के इस फैसले को सुनने के बाद उनके सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं और इसके साथ ही कई लोग क्लासेन के इस फैसले को लेकर उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

कुछ ऐसा है हेनरिक क्लासेन का क्रिकेट करियर

अगर बात करें दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने अपने करियर में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में क्लासेन पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं और इसी वजह से उन्होंने टेस्ट करियर से रिटायरमेंट का फैसला किया है। हेनरिक क्लासेन ने अपने करियर में खेले गए 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में 13 की औसत से 104 रन बनाए हैं।

इसे भी पढ़ें – अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की टी20 टीम देख समझ से परे हैं जय शाह और अगरकर के ये 5 फैसले

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...