टीम इंडिया (Team India) इस समय वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रही है और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार 6 जीत जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के दूसरे नंबर पर काबिज है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सभी क्षेत्रों में में शानदार प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय समर्थक यह कयास लगा रहे हैं कि, इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान को टॉप 2 में समाप्त करेगी।
टीम इंडिया को अपने अभियान का सातवाँ मुकाबला आज श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के मैदान में खेलना है और इस मुकाबले से भी अहम है 5 नवंबर को कोलकाता में खेला जाने वाला मैच। दक्षिण अफ्रीका की टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले ही टीम इंडिया को पूरे टूर्नामेंट से बाहर कर कर सकता है।
डी कॉक या मार्कम नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बन सकता है खतरा
जैसा कि, आप सभी लोग जानते हैं कि टीम इंडिया (Team India) को आगामी 5 नवंबर के दिन कोलकाता के ईडन गार्डन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्डकप का अहम मुकाबला खेलना है और यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया अपनी बादशाहत को पुख्ता करने की कोशिश करेगी।
लेकिन मौजूदा दक्षिण अफ्रीका टीम को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, टीम इंडिया के लिए अफ्रीका की चुनौती इतनी आसान नहीं होने वाली है। अफ्रीका टीम में एक से बढ़कर एक पावर हिटर हैं और जो महज कुछ ही ओवरों के अंदर मैच के समीकरण को बदल सकते हैं।
डी कॉक (Quinton de Kock) और मार्कम (Aiden Markram) के अलावा भी अफ्रीकी टीम में एक ऐसा बल्लेबाज है जो आसानी के साथ गेंद को मैदान से बाहर कर सकता है और उस खिलाड़ी का नाम है हेनरिक क्लासेन (Heinrich Clasen), जी हाँ वही हेनरिक क्लासेन जिन्होंने इस वर्ल्डकप में अंतिम के ओवरों में गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ दी है।
टीम इंडिया को वर्ल्डकप से बाहर कर सकती है दक्षिण अफ्रीका की टीम
जैसे की आप सभी लोग जानते हैं कि, दक्षिण अफ्रीका और टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के शीर्ष 2 पर है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, नॉक आउट स्टेज में भी एक बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत हो सकती है। अगर ग्रुप स्टेज के मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम, भारतीय टीम को हराने में सफल हो जाती है तो फिर नॉक आउट में उनके पास एक्स्ट्रा एज होगा और टीम इंडिया दवाब में बिखर सकती है। अगर टीम इंडिया दवाब को सही ढंग से मैनेज करने में असफल हो जाती है तो वो नॉकआउट स्टेज में बाहर हो सकती है।
इसे भी पढ़ें – वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी कर रहे रोहित शर्मा, खतरनाक प्रदर्शन के बावजूद पिलवा रहे सिर्फ पानी