हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen): आज से महज कुछ ही दिनों के बाद वनडे विश्वकप 2023 (ODI World Cup 2023) का आयोजन किया जाएगा और सभी टीमों ने विश्वकप को नजर में रखते हुए अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। एक ओर जहाँ एशिया कप खेला जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर कई देशों के बीच में द्विपक्षीय शृंखलाएं भी खेली जा रही हैं। ये सभी द्विपक्षीय शृंखलाएं विश्वकप के लिहाज से बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है।
इन दिनों दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है, इस सीरीज का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक ढंग से समाप्त हो रहा है। इस सीरीज के चौथे वनडे मैच में पूरी कंगारू टीम दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के तूफान के आगे उड़ गई। हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी और उन्होंने इस पारी के दौरान जमकर चौके छक्के उड़ाए थे।
हेनरिक क्लासेन ने खेली शानदार शतकीय पारी

जैसा कि, आपको पता है कि, इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक ढंग से समाप्त हो रहा है। इस सीरीज के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने शानदार शतकीय पारी खेली है और उनकी इस पारी की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से हराने में सफल हो पाई है।
बात करें हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की इस शानदार पारी की तो उन्होंने 83 गेदों का सामना करते हुए 13 शानदार चौकों और 13 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 174 रन बनाए थे। इस दौरान हेनरिक क्लासेन का स्ट्राइक रेट 209.64 का था।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम 2-1 से पीछे चल रही और ऐसे में वापसी करने के लिए चौथे मैच को जीतना बहुत अधिक महत्वपूर्ण था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है और टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी अफ्रीकी टीम ने अपनी मंशा को पहली ही गेंद से ज़ाहिर कर दी। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवेरों में 5 विकेट के नुकसान पर 416 रन बनाए।
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम इस दवाब को मैनेज करने में असफल हुई और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 34.5 ओवर में 252 रनों में ही ढेर हो गई।
कुछ ऐसा है हेनरिक क्लासेन का वनडे करियर
अगर बात करें हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) के वनडे करियर की तो उनका वनडे करियर बहुत ही शानदार रहा है। हेनरिक क्लासेन ने अपने अभी तक के वनडे करियर में खेली गए 40 मैचों की 37 पारियों में 42.48 के औसत से 1317 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका स्ट्राइक रेट 112.37 का था।
इसे भी पढ़ें – मैच में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स, बांग्लादेश से हारकर भारत ने क्रिकेट जगत में कटाई नाक, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड