Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘मेरी मदद कीजिये…’, वर्ल्ड कप के बीच फूट-फूट कर रोया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, पीएम मोदी और BCCI से की खास मांग

'Help me...', this Pakistani player Danish Kaneria cried bitterly during the World Cup, made a special demand from PM Modi and BCCI

BCCI: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। पाकिस्तान टीम को भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम से लगातार तीन हार झेलनी पड़ी है। जिसके बाद अब पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनल में जाना बहुत मुश्किल लग रहा है। वहीं, इस बीच पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बीसीसीआई (BCCI) से मदद मांगी है कि उन पर लगे लाइफटाइम बैन को हटवा दें।

दानिश कनेरिया ने रखी मांग

'मेरी मदद कीजिये...', वर्ल्ड कप के बीच फूट-फूट कर रोया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, पीएम मोदी और BCCI से की खास मांग 1

पाकिस्तान टीम के पूर्व स्पिनर गेंदबाज दानिश कनेरिया ने अभी हाल ही में हुए आज तक में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि,

“मैं प्रधानमंत्री मोदी और बीसीसीआई से अपील करना चाहूंगा कि मुझे ईसीबी द्वारा मुझ पर लगाए गए प्रतिबंध को हटाने में मदद मिले।”

बता दें कि, स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण 2012 में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दानिश कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। स्पॉट फिक्सिंग मैच फिक्सिंग का एक रूप है जहां खिलाड़ी मैच के कुछ पहलुओं में खराब प्रदर्शन करने के लिए सहमत होते हैं।

दानिश कनेरिया का इंटरनेशनल करियर

बात करें अगर 42 वर्षी पाकिस्तानी खिलाड़ी दानिश कनेरिया की तो उन्होंने पाकिस्तान टीम के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 34 की औसत से उन्होंने 261 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में दानिश कनेरिया 5 विकेट 15 बार हासिल कर चुके हैं। वहीं, उन्होंने पाकिस्तान के लिए 18 ओडीआई मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 15 विकेट झटके हैं। बता दें कि, दानिश कनेरिया ने साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। वही, वनडे डेब्यू उन्होंने साल 2001 में जिंबॉब्वे के खिलाफ शाहजहां मैदान पर किया था।

वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम का अबतक का प्रदर्शन

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान टीम ने कुल पांच मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम को मात्र दो मैचों में ही जीत मिली है। जबकि तीन मैचों में टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि, पाकिस्तान टीम को अभी वर्ल्ड कप में चार मुकाबले और खेलने हैं और अगर टीम को सेमीफाइनल में जाना है तो चारों ही मुकाबलों में जीत हासिल करनी पड़ेगी। वहीं, पाकिस्तान की टीम प्वाइंट टेबल पर इस समय पांचवें स्थान पर काबिज है।

Also Read: हार्दिक के रिप्लेसमेंट पर रोहित-द्रविड़ ने भरी हामी, धोनी के फेवरेट प्लेयर को मिलेगी भारत की वर्ल्ड कप टीम में एंट्री

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!