High voltage drama in WPL 2024 regarding DRS watch Alyssa Healy clash with umpire

WPL 2024: बीते 4 फरवरी को वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का एक बेहद रोमांच से भरपूर मुकाबला खेला जा रहा था। आरसीबी और यूपी वॉरियर्स की टीम इस मैच में एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरी थी। आरसीबी की टीम ने इसमे 23 रनों से जीत लिया। हालांकि डब्लूपीएल 2024 (WPL 2024) के मुकाबले के दौरान जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। दूसरी पारी में जब यूपी बल्लेबाजी कर रही थी, तब रिव्यू सिस्टम के चलते मैदान पर दोनों टीमों के बीच विवाद खड़ा हो गया। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

WPL 2024 में डीआरएस को लेकर हुआ विवाद

WPL 2024
WPL 2024

क्रिकेट जगत में जब से डीआरएस यानि डिसीजन रिव्यू सिस्टम आया है, तब से कई बार नए-नए विवाद खड़े हुए हैं। अब इस कड़ी में एक और वाकया जुड़ गया है। दरअसल इस बार वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) में ऐसा ही मंजर देखने को मिला। यूपी वॉरियर्स की बैटिंग चल रही थी। चमारी अट्टापट्टू क्रीज पर मौजूद थी। सातवें ओवर में जॉर्जिया वारेहम के ओवर की तीसरी गेंद को उन्होंने स्वीप करना चाहा। हालांकि गेंद उनके बल्ले को छकाती हुई उनके पैड को जा लगी। अंपायर ने इसे नॉट आउट दिया था। हालांकि आरसीबी ने जब रिव्यू लिया, तब अंपायर को इसे आउट देना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज से लिया ब्रेक, फिर छुपकर अनंत अंबानी की शादी में पहुंचे विराट कोहली, जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई

रिव्यू में नजर आई टेक्नोलॉजी की खामी

दरअसल आरसीबी की गेंदबाज जॉर्जिया वारेहम ने चमारी अट्टापट्टू को लेग स्पिन फेंकी थी। गेंद उनके पैड पर जाकर सीधे लगी। हालांकि रिव्यू में दिखाया गया कि गेंद उनके विकेटों से जाके टकरा रही थी। यह देख दूसरे छोड़ पर खड़ी यूपी की कप्तान एलिसा हिली काफी नाखुश दिखीं। उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत भी की। हालांकि इसका कोई फायदा नहीं हुआ और अट्टापट्टू को पवेलियन लौटना पड़ा।

यूपी वॉरियर्स को मिली करारी शिकस्त

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में डब्लूपीएल 2024 (WPL 2024) के तहत आरसीबी और यूपी वॉरियर्स आमने-सामने थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 198 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में यूपी की टीम 20 ओवर में केवल 175 रन ही बना सकी। उन्हें 23 रनों से यह मैच गंवाना पड़ा।

Advertisment
Advertisment

 

यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के बीच बढ़ गई दुश्मनी, अनंत अंबानी की शादी में रोहित, सूर्या दिखे अलग