Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है। रांची टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 219 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से सर्वाधिक स्कोर यशस्वी जायसवाल 73 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। फिलहाल नाबाद लौटे बल्लेबाजों में ध्रुव जुरैल और कुलदीप यादव हैं। दोनों ने क्रमश 30 और 17 रन बनाए हैं।
इग्लैंड की पहली पारी 353 रनों पर सिमट गई है। राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर वाहवाही बटोरने वाले बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) रांची टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह 53 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। एक तरफ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) रांची टेस्ट की पहली पारी में फ्लॉप साबित हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ सरफराज के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने कमाल की पारी खेल डाली है। मुशीर अगर इसी तरह से लगातार बेहतर बल्लेबाजी करते रहे तो सरफराज खान के लिए खुद उन्हीं के भाई मुशीर खान दुश्मन बन जाएंगे।
मुशीर ने रणजी में जड़ा दोहरा शतक
दरअसर अभी रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन में नॉकआउट मुकाबले शुरू हो गए हैं। अभी 8 टीमों के बीच क्वॉटर फाइनल के मुकाबले खेले जा रहे हैं। बड़ौदा और मुंबई के खिलाफ भी मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें मुंबई ने पहली पारी में 384 रन बनाए इन रनों में 203 रन अकेले सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Musheer Khan) का है। उन्होंने बड़ौदा के खिलाफ मुक़ाबले में 357 गेंदों पर 203 नाबाद पारी खेली है। मुशीर 18 चौके जड़े हैं। मुशीर इस पारी के बाद कई भारतीय क्रिकेट समर्थक सोशल मीडिया पर उऩकी तारीफ कर रहे हैं।
Musheer Khan masterclass in the Quarter Finals of Ranji Trophy.
203* out of 384 scored by Mumbai – 18 year old carried the batting unit. 👏pic.twitter.com/hl9GaRCBdQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 24, 2024