Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6,6,6,6… एक साथ लगा डाले 11 छक्के, 23 गेंदों पर ही ठोके 114 रन, इस महिला खिलाड़ी ने तोड़े सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड

6,6,6,6,6,6,6,6,6... Hit 11 sixes simultaneously, scored 114 runs in 23 balls, this female player broke all the world records.

महिला खिलाड़ी : एक तरफ भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसा मेगा इवेंट खेला जा रहा है. जिसमें दुनियाभर की 10 बड़ी टीमें भाग ले रही है और वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए एक-दूसरे के साथ भिड़ रही है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में टी20 क्रिकेट के प्रेमियों के लिए वूमेन बिग बैश लीग का भी टूर्नामेंट खेला जा रहा है. आज सुबह इस टी20 लीग में एक ऐसा मुक़ाबला खेला गया जिसमें एक महिला खिलाड़ी ने विरोधी टीम के गेंदबाज़ो की खूब पिटाई करते हुए अपनी पारी में 11 छक्कों की मदद से बाउंड्री से मात्र 23 गेंदों पर 114 रन बना दिए.

बिग बैश लीग में ग्रेस हैरिस ने दिखाया अपने बल्ले का कमाल

Grace Harris

आज (22 अक्टूबर) को बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच में मुक़ाबला खेला गया. यह टी20 मुक़ाबला सिडनी के नार्थ सिडनी ओवल में खेला गया. इस मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ब्रिसबेन हीट ने अपनी पारी के निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाए. ब्रिसबेन हीट की तरफ से सबसे अधिक रन उनकी सलामी बल्लेबाज़ ग्रेस हैरिस ने बनाए. उन्होंने अपनी पारी में बाउंड्री की मदद से 23 गेंदों पर 11 छक्के और 12 चौके जड़ते हुए 114 रन बनाए. उन्होंने टीम के लिए 57 गेंदों पर 136 रनों की नाबाद पारी खेली.

इस पारी को खेलते हुए ग्रेस हैरिस को देनी पड़ी अपने बैट की कुर्बानी

ग्रेस हैरिस ने पारी के 14वे ओवर में पाइपा क्लेयरी के गेंद पर एक शॉट खेला। इस गेंद पर ग्रेस हैरिस ने एक ऐसा शॉट खेला जिस पर गेंद बाउंड्री के पार जाती हुई दिखाई दी लेकिन इस गेंद पर शॉट खेलने के ग्रेस हैरिस का बल्ला टूट गया. उनकी इसी शॉट की वीडियो बीते कुछ घंटो से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल होते हुए नज़र आ रही है.

 

बिगबैश लीग में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड किया अपने नाम

ब्रिसबेन हीट की सलामी बल्लेबाज़ ग्रेस हैरिस ने आज बिग बैश लीग में 136 रनों की नाबाद पारी खेलकर इस टी20 लीग में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उनकी इस पारी ने एश्ले गार्डनर के वूमेन बिग बैश लीग में सासबसे अधिक रन बनाने वाले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले वूमेन बिग बैश लीग में एश्ले गार्डनर के 114 रन की पारी के नाम बिग बैश का यह रिकॉर्ड था.

यह भी पढ़ें-भारत-इंग्लैंड मैच से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, हार्दिक पांड्या के बाद ये स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!