T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए आने वाले तीन दिन काफी खास रहने वाले हैं। दरअसल 27 जून को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दोनों सेमीफाइनल व 29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा। हालांकि इस मैच से पहले ही अफगान टीम के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। यह टीम बिना खेले ही विश्व कप से बाहर होने वाली है। आइए आपको पूरी बात इस आर्टिकल के अंदर बताते हैं।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान T20 World Cup 2024 से होगी बाहर!

AFG vs RSA

त्रिनिदान का मैदान 27 जून को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के पहले सेमीफाइनल को होस्ट करेगा। इस दिन साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान (AFG vs RSA) एक दूसरे के विरुद्ध मुकाबला खेलने उतरेगी। जहां एक और अफ्रीकी टीम वेस्टइंडीज को हराकर अंतिम-4 तक पहुंची है, दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर ये कारनामा किया।

हालांकि सेमीफाइनल से आगे राशिद खान (Rashid Khan) की टीम शायद ही पहुंच पाएगी। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार इस दिन तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में अगर ये मैच रद्द हुआ तो साउथ अफ्रीका को जबरदस्त फायदा होगा। ऐसी स्थिति में सुपर-8 में अंक तालिका में टॉप पर रहने के चलते ये टीम सीधे फाइनल खेलेगी।

काफी शानदार रहा है अब तक का प्रदर्शन

अफगानिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान सबको चौंकाने का काम किया है। टी20 रैंकिंग में 10वें पायदान पर मौजूद इस टीम ने तमाम क्रिकेट विशेषज्ञों की भविष्यवाणियों को खारिज कर दिया।

Advertisment
Advertisment

अफगान टीम ने ग्रुप स्टेज के दौरान न्यूजीलैंड को परास्त कर दिया। इतना ही नहीं, सुपर-8 में उन्होंने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर सनसनी मचा दी। इस हार के बाद कंगारू टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। अब सेमीफाइनल में इस टीम के साथ साउथ अफ्रीका खड़ी होगी।

यहां देखें ट्वीट:

साउथ अफ्रीका का स्क्वॉड:

एडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, जेराल्ड कोएट्जे, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिए, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स,

अफगानिस्तान का स्क्वॉड:

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नईब, करीम जन्नत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले फिर बढ़ी रोहित शर्मा की टेंशन, ट्रॉफी जिताने वाला खिलाड़ी बुरी तरह चोटिल, फाइनल खेलना भी मुश्किल