Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम से वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup) से ही चोट की वजह से टीम इंडिया (Team India) तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)  बाहर चल रहे हैं और टी20 विश्व कप के बाद जसप्रीत बुमराह आराम कर रहे हैं। ऐसे में इन के अनुपस्थिति में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी के लिए एक गेंदबाज को टीम में जगह दी सकती है, जो इन दोनों खिलाड़ियों की जिम्मेदारी निभा सकता है।

Mohammed Shami और Bumrah के कॉम्बो की टीम में जगह

Mayank Yadav
Mayank Yadav

अपनी एड़ी की चोट के बाद वनडे विश्व कप 2023 के बाद टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी टी20 विश्व कप के बाद आराम कर रहे जसप्रीत बुमराह श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया से दूर रह सकते हैं। ऐसे में इनकी जगह इंडियन प्रीमियर लीग में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले मयंक यादव जल्द ही चोट से उबर टीम इंडिया के लिए वापसी कर सकते हैं।

मयंक यादव ने टेलीग्राफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी रिकवरी काफी अच्छी रही है औऱ  अब बेहतर महसूस कर रहे हैं। वें पहले से ज़्यादा फिट महसूस कर रहा हूं। मुझे यहां थोड़ा समय बिताना होगा और इसके बाद जल्द ही वापसी कर सकते हैं। इसके साथ मयंक ने कहा कि वें पहले से तेज गेंदबाजी कर रहे हैं।

27 से जुलाई से शुरू होगा श्रीलंका दौरा

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर तीन टी20आई मैचों की सीरीज और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे पर टीम इंडिया अपना पहला मैच 27 जुलाई को खेलेगी। जबकि दूसरा टी20आई मैेच 28 जुलाई और टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 30 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत दो जुलाई से होगी और टीम इंडिया तीसरे वनडे मैच 7 जुलाई के बाद इस दौरे का समापन हो जाएगा।

श्रीलंका दौरे से Gautam Gambhir संभालेंगे जिम्मेदारी

श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के नवनियुक्त हेड कोच और टीम इंडिया के बाएं हाथ के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इससे पहले गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग में शाहरूख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने आईपीएल 2024 का टाइटल दिलाया था।

इससे पहले उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो आईपीएल खिताब दिलाए थे। जबकि गंभीर कोच के रूप में बहुत लंबा अनुभव नहीं रखते हैं। इससे पहले आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने मेंटोर की भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड़या ने पत्नी नताशा कर रही दूसरी शादी, गैर मर्द संग अपने अफेयर को किया ऑफिशियल, बाहों में बाहें डाले आई नजर