'I am in front of him...' Pat Cummins said such a thing about Dhoni, won the hearts of crores of Indians

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की कप्तानी कर रहे हैं और उनकी कप्तानी का लौहा पूरी दुनिया मान रही है।

इसी कड़ी में अपने अगले मुकाबले से पहले उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे फैंस के मन में उनके लिए सम्मान और अधिक बढ़ गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ऐसा क्या कहा है, जिससे उन्होंने करोड़ों हिन्दुस्तानियों का दिल जीत लिया है।

Advertisment
Advertisment

Pat Cummins ने धोनी को लेकर कही बढ़ी बात

'I am in front of him...' Pat Cummins said such a thing about Dhoni, won the hearts of crores of Indians

दरअसल, पैट कमिंस (Pat Cummins) एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो सिर्फ अपने बातों से नहीं बल्कि अपने कामों से भी दुनिया भर में चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने भारत को घर पर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) हराया था और अब एसआरएच (SRH) की कप्तानी करते हुए सभी बड़ी टीमों मात दे रहे हैं।

उनकी टीम का अगला मैच आज (28 अप्रैल) शाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ होने वाला है, जिससे पहले उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा है कि मुझे नहीं लगता कि मैं एमएस धोनी को मात देने की कोशिश करूंगा।

अपनी बात से उन्होंने जीता फैंस का दिल

पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने इस बयान से सभी थाला फैंस का दिल जीत लिया है। बता दें कि धोनी के सभी फैंस कह रहे हैं कि कमिंस वाकई लीजेंड हैं और उन्हें सभी खिलाड़ियों का सम्मान करना आता है। मालूम हो कि पैट कमिंस (Pat Cummins) हमेशा से अपने प्रदर्शन से लोगों को जवाब देते आए हैं और उन्होंने सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया है। भले ही वह दो आईसीसी ट्रॉफी जीत चुके हैं मगर उनमें घमंड न के बराबर है।

Advertisment
Advertisment

कमिंस की कप्तानी में SRH का प्रदर्शन

इस आईपीएल सीजन पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी में एसआरएच ने अब तक 8 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 5 में जीत हासिल हुई है। इस दौरान कमिंस की टीम एक बार चेन्नई को हरा भी चुकी है। ऐसे में देखना होगा कि आखिर इस सीजन हैदराबाद और चेन्नई के बीच होने वाली दूसरी भिड़ंत में कौन जीतता है। यह मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है।

यह भी पढ़ें: ‘वहीं हैं दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज….’ जेक फ्रेजर मैकगर्क ने पैट कमिंस नहीं बल्कि इस गेंदबाज को बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ