Samit Dravid

Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड (Rahul Dravid) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बेटे समित द्रविड (Samit Dravid)के क्रिकेटिंग करियर पर बयान दिया है। राहुल द्रविड ने बेटे समित को कोचिंग नहीं देने के राज के बारे में भी मीडिया से बताया।

18 साल के समित द्रविड (Samit Dravid) का चयन कर्नाटक की अंडर-19 में कूच विहार ट्रॉफी के लिए हुआ था। उन्होंने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। समित (Samit Dravid) टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले,जिसमें से 37.78 की औसत से 370 रन बनाए। समित ने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक भी लगाया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने श्रृंखला में तीन विकेट भी चटकाए।

कोच और पैरेंट दोनों एक साथ बनना मुश्किल काम

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने कहा कि वह समित (Samit Dravid) के पिता हैं और वह एक साथ कोच और पैरेंट नहीं बन सकते। दोहरी जिम्मेदारी निभाने को वह तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा वह कभी समित से क्रिकेट को लेकर बात नहीं करते हैं। ना ही कभी कोचिंग देने की सोचते हैं।

उन्होंने कहा कोच और पैरेंट दोनों एक साथ बनना बहुत ही मुश्किल काम है। राहुल द्रविड़ ने मजाकिया लहजे में कहा कि वह पैरेंट रहने की कोशिश कर रहे हैं। पता नहीं इसमें वह सफल हो पाएंगे की नहीं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

समित द्रविड़ (Samit Dravid) इन दिनों कर्नाटक की अंडर-19 टीम की ओर से खेल रहे हैं। हाल ही में एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें समित गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। भारतीय क्रिकेट फैंस समित की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं।

बैटिंग ऑलराउंडर हैं समित द्रविड

भारत की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड (Rahul Dravid) के बेटे समित द्रविड (Samit Dravid) एक अच्छे बल्लेबाज के साथ उपयोगी गेंदबाज भी हैं। हाल ही में वायरल हुए वीडियो में वे गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए थे। लंबे कद के समित का बॉलिंग रनअप देखकर क्रिकेट के जानकार एक उभरता हुआ तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में देख रहे हैं। समित का बैटिंग डिफेंस भी अपने पिता राहुल द्रविड (Rahul Dravid) की तरह ही है।

यह भी पढ़ेंः सिर्फ अफगानिस्तान सीरीज तक ही थे रोहित शर्मा भारत के टी20 कप्तान, अब ये दिग्गज संभालेगा आगे की जिम्मेदारी