KL Rahul : सनराइज़र्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH VS LSG) के बीच सीजन में हुए 57वें मुक़ाबले में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 10 विकेट से शर्मनाक हार प्रदान की है.
मुक़ाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद जब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) से पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सवाल जवाब किया गया तो ऐसा लग रहा था कि ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी देखकर कप्तान केएल राहुल के मुक़ाबले में मिली हार के गम कम हो गए है क्योंकि पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के केएल राहुल दोनों ही खिलाड़ियों की जमकर तारीफ़ करते हुए नज़र आ रहे थे.
केएल राहुल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में दिया यह बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 10 विकेट से जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि –
“मैं शब्दों के लिए खो गया हूँ. हमने टीवी पर उस तरह की बल्लेबाजी देखी है। लेकिन यह अवास्तविक बल्लेबाजी है. ऐसा लग रहा था जैसे सब कुछ बल्ले के बीच में मिल रहा हो। उनके कौशल से काफी प्रभावित हूँ, उन्होंने अपने सिक्स हिटिंग प्रतिभा पर कड़ी मेहनत की है। उन्होंने हमें यह जानने का मौका नहीं दिया कि दूसरी पारी में पिच ने क्या खेला।’ उन्हें रोकना मुश्किल था क्योंकि वे पहली ही गेंद से हमारे पीछे पड़ गए थे”
LSG की बल्लेबाज़ी को लेकर भी दिया बयान
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम की बल्लेबाज़ी पर बात करते हुए कहा कि
“जब आप हारने की स्थिति में होते हैं, तो लिए गए निर्णयों पर प्रश्नचिह्न लग जाते हैं। हम 40-50 रन कम रह गये. जब हमने पावरप्ले में विकेट गंवाए तो हमें कोई गति नहीं मिल सकी।’ आयुष और निकी ने अच्छी बल्लेबाजी करके हमें 166 रन तक पहुंचाया। लेकिन अगर हमें 240 रन भी मिलते तो वे उसका पीछा भी कर सकते थे”
14 मई को दिल्ली से है अगला मुक़ाबला
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का अगला मुक़ाबला 14 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है. यह मुक़ाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है. लखनऊ सुपर जायंट्स को अगर प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में बने रहना है तो टीम के लिए दिल्ली कैपिटल्स को उनके होम ग्राउंड पर हराना काफी अहम होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस को तगड़ा झटका भी लग सकता है.