'I will now play for RCB...' KL Rahul made a big announcement, will leave LSG and now join RCB team

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने इस टीम को साल 2022 सीजन में ज्वाइन किया था।

लेकिन हाल ही में उन्होंने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने फैंस को हैरानी में डाल दिया है। अपने बयान के जरिए केएल राहुल (KL Rahul) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम में शामिल होने की बात कही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर केएल राहुल (KL Rahul) ने ऐसा क्यों कहा है और क्या वह वकाई एलएसजी को छोड़ने वाले हैं।

Advertisment
Advertisment

KL Rahul ने दिया बड़ा बयान

'I will now play for RCB...' KL Rahul made a big announcement, will leave LSG and now join RCB team

दरअसल, टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस समय एलएसजी की ओर से खेल रहे हैं और उनकी अगुवाई में टीम ने अब तक काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया है। लेकिन इसके साथ ही अचानक उनके बयान ने फैंस को हैरानी में डाल दिया है। राहुल ने हाल ही में आर अश्विन (R Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि वह बेंगलुरु से हैं और बेंगलुरु के लिए खेलना उनके लिए आदर्श होता। साथ ही उन्होंने कहा कि हर कोई अपने होम टीम के लिए अपने होम ग्राउंड पर खेलना चाहता है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अन्य जगह की फ्रेंचाइजी से खेलना भी एक अलग अनुभव है।

कर्नाटक के खिलाड़ी हैं केएल राहुल

बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) कर्नाटक के हैं और उनका होम ग्राउंड बेंगलुरु का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ही है, जहां उन्होंने अपने बचपन में काफी मैच खेले हैं। साथ ही वह कुछ सीजन आरसीबी की ओर से भी खेल चुके हैं। इसी को लेकर उन्होंने बयान दिया है कि बेंगलुरु के लिए खेलना बेहतर होता। हालांकि उन्होंने दूसरे फ्रेंचाइजी के लिए खेलने और आगे बढ़ते रहने की भी बात की थी। उनकी इसी बात से कुछ फैंस सोच रहे हैं कि वह आरसीबी को ज्वाइन कर सकते हैं। मगर अभी तक ऐसा कुछ भी होने की खबर नहीं है।

केएल राहुल का आईपीएल करियर

मालूम हो कि केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2013 में आरसीबी की ओर से ही अपना डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने कई टीमों के लिए खेला और अब एलएसजी के लिए खेल रहे हैं। अब तक उन्होंने 124 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 45.97 की औसत और 134.62 की स्ट्राइक रेट से 4367 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 34 अर्धशतक भी जड़ा है।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में हार्दिक पंड्या की जगह इस खिलाड़ी को मौका देना चाहते हैं रोहित-अगरकर, मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला