Posted inक्रिकेट (Cricket)

‘मैं उसकी बेइज्जती करती…’, Dhanashree ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ उगला ज़हर, वीडियो वायरल

'मैं उसकी बेइज्जती करती...', Dhanashree ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ उगला ज़हर, वीडियो वायरल 1

Dhanashree Verma on Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) से अलग होने के बाद कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma)  इस वक्त लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। और उसकी वजह है उनकी लगातार चल को लेकर चर्चा और बयानबाजी।भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से धनश्री वर्मा का तलाक हो चुका है और अब वो एक शो पर भी गई हुई है जहां पर वह लगातार बयानबाजी देकर सुर्खियां हासिल कर रही हैं।

इसी बीच धनश्री (Dhanashree) इन दिनों एक रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। शो के दौरान उन्होंने अपनी शादी और तलाक को लेकर खुलकर बात की। धनश्री ने कहा कि अगर चाहतीं तो वो भी युजवेंद्र चहल की बेइज्जती कर सकती थीं, लेकिन उन्होंने हमेशा उनकी इज्जत करना ही चुना। उन्होंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहा।

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा धनश्री का यह वीडियो

'मैं उसकी बेइज्जती करती...', Dhanashree ने युजवेंद्र चहल के खिलाफ उगला ज़हर, वीडियो वायरल 2

डांसर एंड कोरियोग्राफर धनश्री (Dhanashree)  का एक वीडियो राइज एंड फॉल शो का सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वह युजवेंद्र चहल के बारे में बात करती नजर आ रही है। और इस वीडियो में उन्होंने यह भी कहा है कि वह चाहती तो चहल की बेइज्जती भी कर सकती थी लेकिन उन्होंने हमेशा उनका सम्मान किया।

Dhanashree ने चहल के साथ तलाक को लेकर क्या कहा?

धनश्री (Dhanashree Verma) ने शो के दौरान एक टास्क में चहल (Yuzvendra Chahal) और ट्रोलर्स पर इशारों-इशारों में निशाना साधा।

धनश्री (Dhanashree) ने कहा कि”जब आप शादीशुदा होते हो तो अपने पार्टनर की इज्जतत बचाने की भी जिम्मेदारी होती है। अगर मैं चाहती तो उन्हें बेइज्जत कर सकती थी। यह मत समझना कि मेरे पास कहने को कुछ नहीं है। लेकिन वो मेरे पति थे और मैंने शादी के दौरान भी उनका सम्मान किया और आज भी करती हूं।”

यह भी पढ़ें : IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ कोच गंभीर का मास्टरप्लान, मैदान पर उतारेंगे ये 11 खूंखार खिलाड़ी

इससे पहले भी शो में धनश्री ने चहल को लेकर दिया था बयान

बता दें कि धनश्री (Dhanashree) ने इसी शो के एक और प्रोमो में ट्रोल्स को मजेदार अंदाज में जवाब भी दिया। एक टास्क के दौरान उनके साथी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने मजाक में कहा, “गोल्ड मुझ पर सिल्वर और डायमंड से ज्यादा सूट करता है।”

इस पर धनश्री (Dhanashree) ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया कि ये लाइन मैं नहीं बोल सकती, वरना आगे मुझे मिलने वाला सच्चा प्यार भी नहीं मिलेगा।

कब हुआ था धनश्री और चहल का तलाक?

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री (Dhanashree Verma and Yuzvendra Chahal Divroce) ने साल 2020 में एक दूसरे से सगाई की थी और उसी साल दिसंबर महीने में गुरुग्राम में शादी की। शादी के पांच साल बाद फरवरी 2025 को दोनों ने अलग-अलग होने का फैसला किया। आईपीएल 2025 के शुरू होने से ठीक पहले दोनों ने अलग होने का फैसला किया था।

FAQs

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी कब हुई थी?

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की शादी साल 2020 में हुई थी।

धनश्री और युजवेंद्र चहल के बीच तलाक कब हुआ था?

धनश्री और युजवेंद्र चहल के बीच तलाक फरवरी 2025 में हुआ था।
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!