ICC: क्रिकेट में अभी सबसे सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का माना जाता है। क्योंकि, यह दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तो क्रिकेट प्रेमियों की दीवानगी देखने वाली होती है। अब भारत और पाकिस्तान की टीम आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट में ही एक दूसरे के साथ खेलती है। जिसके चलते अब इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने का मजा ही अलग होता है।
अभी हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड 2024 (T20 World Cup 2024) में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिला था। हालांकि, सभी क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। क्योंकि, साल 2024 में अब भारत और पाकिस्तान के बीच 1-2 नहीं बल्कि 6 बार टी20 मुकाबला खेला जा सकता है।
6 जुलाई से होगी मुकाबले की शुरुआत
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया था। जिसमें टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी। लेकिन अब एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं।
दरअसल, इंग्लैंड में खेले जा रहे वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स 2024 (World Championship of Legends 2024) में इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह महामुकाबला 6 जुलाई को खेला जाना है। वहीं, इस टी20 लीग में इंडिया और पाकिस्तान की टीम अगर फाइनल में प्रवेश करती है तो दोनों टीमें के बीच 13 जुलाई को एक और मुकाबला खेला जा सकता है।
एशिया कप में भी होगी भिड़ंत
श्रीलंका की मेजबानी में महिला एशिया कप 2024 खेला जाना है। जिसकी शुरुआत 19 जुलाई से होनी है और फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को खेला जाएगा। बता दें कि, महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान महिला टीम एक ही ग्रुप में हैं।
जिसके चलते इन दोनों टीमों के बीच 19 जुलाई को ही दाम्बुला के मैदान पर मैच खेला जाएगा। जबकि भारत और पाकिस्तान महिला टीम काफी मजबूत नजर आ रही हैं। जिसके चलते दोनों टीमों के बीच 28 जुलाई को फाइनल में भी भिड़ंत देखने को मिल सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप में होगी दोनों टीमें आमने-सामने
मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाना है। जिसके लिए आईसीसी (ICC) ने शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया है। महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 3 अक्टूबर से होनी है और फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को ढाका के मैदान पर खेला जाएगा।
महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान महिला टीम के बीच 6 अक्टूबर को मैच खेला जाना है। जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच 20 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला भी खेला जा सकता है। जिसका मतलब है कि, भारत और पाकिस्तान के बीच हमें आने वाले समय में 6 टी20 मैच देखने को मिल सकते हैं।