Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट में से एक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस देश ने आखिरी बार 1997 में किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। वहीं पड़ोसी मुल्क को एक बार फिर ये बड़ा अवसर मिला है।
इसी बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। कब और कहां इसकी शुरुआत होगी, किस तारीख को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा, व टीम इंडिया अपने मुकाबले किस दिन खेलेगी, आइए इस लेख के जरिए तमाम जानकारी हासिल करें।
Champions Trophy 2025 के शेड्यूल का ऐलान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर फैंस के बीच अभी से काफी उत्साह है। सोशल मीडिया पर आए दिन इसे लेकर कोई न कोई खबर सुर्खियां बटोर रही होती हैं। बीते दिन आगामी टूर्नामेंट को लेकर बड़ी अपडेट आई। टेलीग्राफ के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रमों का ऐलान हुआ।
इसके अनुसार 19 फरवरी 2025 को इसकी शुरुआत होगी। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान कराची के मैदान पर आमने-सामने होगी। 5 व 6 मार्च को क्रमश: पहला व दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 9 मार्च को लाहौर में खिताबी मुकाबला आयोजित किया जाएगा।
यहां देखें ट्वीट:
Breaking – ICC Champions Trophy 2025 Fixtures are OUT : (Telegraph)
Feb 19: NZ vs PAK, Karachi
Feb 20: BAN vs IND, Lahore ⭐
Feb 21: AFG vs SA, Karachi
Feb 22: AUS vs ENG, LahoreFeb 23: NZ vs IND, Lahore ⭐
Feb 24: PAK vs BAN, Rawalpindi
Feb 25: AFG vs ENG, Lahore
Feb 26: AUS… pic.twitter.com/n5d4tXCgCD— Ragav 𝕏 (@ragav_x) July 7, 2024
टीम इंडिया इस दिन खेलेगी अपने मुकाबले
पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मौजूद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान व साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी में है।
शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेलेगी। दूसरा मैच उनका न्यूजीलैंड के साथ 23 फरवरी को लाहौर में व तीसरा पाकिस्तान के खिलाफ 1 मार्च को लाहौर में होने वाला है।
BCCI द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने का इंतजार
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। दरअसल बीसीसीआई को अंतिम फैसला लेना है। उनकी ओर से फिलहाल कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है। बता दें कि पीसीबी (PCB) ने एक बयान में स्पष्ट कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आता है, तो श्रीलंका आठवीं टीम के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बनेगी।