Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का किया ऐलान, इन तारीखों को बांग्लादेश-न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल आईसीसी के सबसे बड़े इवेंट में से एक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इस देश ने आखिरी बार 1997 में किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। वहीं पड़ोसी मुल्क को एक बार फिर ये बड़ा अवसर मिला है।

इसी बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। कब और कहां इसकी शुरुआत होगी, किस तारीख को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा, व टीम इंडिया अपने मुकाबले किस दिन खेलेगी, आइए इस लेख के जरिए तमाम जानकारी हासिल करें।

Champions Trophy 2025 के शेड्यूल का ऐलान

ICC Champions Trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर फैंस के बीच अभी से काफी उत्साह है। सोशल मीडिया पर आए दिन इसे लेकर कोई न कोई खबर सुर्खियां बटोर रही होती हैं। बीते दिन आगामी टूर्नामेंट को लेकर बड़ी अपडेट आई। टेलीग्राफ के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कार्यक्रमों का ऐलान हुआ।

इसके अनुसार 19 फरवरी 2025 को इसकी शुरुआत होगी। पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान कराची के मैदान पर आमने-सामने होगी। 5 व 6 मार्च को क्रमश: पहला व दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 9 मार्च को लाहौर में खिताबी मुकाबला आयोजित किया जाएगा।

यहां देखें ट्वीट:

टीम इंडिया इस दिन खेलेगी अपने मुकाबले

पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश मौजूद हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, अफगानिस्तान व साउथ अफ्रीका ग्रुप-बी में है।

शेड्यूल के अनुसार टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेलेगी। दूसरा मैच उनका न्यूजीलैंड के साथ 23 फरवरी को लाहौर में व तीसरा पाकिस्तान के खिलाफ 1 मार्च को लाहौर में होने वाला है।

BCCI द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने का इंतजार

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में शिरकत करने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। दरअसल बीसीसीआई को अंतिम फैसला लेना है। उनकी ओर से फिलहाल कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है। बता दें कि पीसीबी (PCB) ने एक बयान में स्पष्ट कहा था कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आता है, तो श्रीलंका आठवीं टीम के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बनेगी।

 

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स: टी20 का पैसा वसूल मुकाबला, अभिषेक-गायकवाड़ के आगे ठंडे पड़े ज़िम्बाब्वे के तेवर, दूसरे मैच में 100 रन से भारत की शानदार जीत

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!