टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की शुरुआत हो रही है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। बता दें कि, इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
जिसके चलते आईसीसी (ICC) ने सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा है। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 55 मुकाबले खेले जाने हैं और फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईसीसी (ICC) ने एक बड़ा एक्शन लिया है और एक इंटरनेशनल खिलाड़ी को बैन लगा दिया गया है।
इस खिलाड़ी के ऊपर लगा बैन
बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि, आईसीसी (ICC) ने बड़ा एक्शन लिया है और इंग्लैंड टीम के तेज गेंदबाज ब्रायडन कारसे (Brydon Carse) के ऊपर 3 महीने का बैन लगा दिया है।
ऐसा इस लिए हुआ है क्योंकि, ब्रायडन कारसे को क्रिकेट मैच में बेटिंग लगाते पकड़ा गया है। जिसके चलते उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की गई है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप के लिए ब्रायडन कारसे को टीम में नहीं चुना गया है। लेकिन अब बैन के चलते उनका पूरा क्रिकेट करियर खत्म हो सकता है और कभी दोबारा क्रिकेट खेलते नहीं दिख सकते हैं।
View this post on Instagram
ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियर
बात करें अगर, इंग्लैंड टीम के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज़ ब्रायडन कारसे (Brydon Carse) के इंटरनेशनल करियर की तो उन्होंने अबतक इंग्लैंड टीम के लिए 14 वनडे और 3 टी20I मैच खेलें हैं। ब्रायडन कारसे ने 14 वनडे मैचों में अबतक 15 विकेट झटके हैं और 3 टी20 मैचों में उनके नाम 4 विकेट हैं। बता दें कि, ब्रायडन कारसे ने आखिरी बार इंग्लैंड टीम के लिए 6 दिसंबर 2023 को आखिरी मुकाबला खेला था। जबकि उनका डेब्यू साल 2021 में हुआ था।
टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम बन सकती है चैंपियन
टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया था और इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम जोस बटलर की कप्तानी में चैंपियन बनी थी। जबकि अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इंग्लैंड टीम काफी मजबूत नजर आ रही है।
जिसके चलते टीम एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बन सकती है। इंग्लैंड टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं। जिनका टी20 फॉर्मेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी से टीम की गेंदबाजी और भी मजबूत हो गई है।