ICC Champions Trophy 2025 Schedule venue announced know complete details

Champions Trophy 2025: इस साल आईसीसी का बड़ा टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है। अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इसकी मेजबानी करने वाले हैं। टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार 20 टीमें एक साथ शिरकत करेंगी और खिताब के लिए आपस में प्रतियोगिता करने वाली हैं। बता दें कि अगले साल एक और आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाना है। दरअसल हम बात चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की कर रहे हैं। पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट के वेन्यू और तारीफ घोषित कर दिए हैं।

Champions Trophy 2025 में 8 टीमें लेंगी हिस्सा

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस के बीच अभी से काफी उत्साह है। पाकिस्तान में इसका बड़ा आयोजन होना है। बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान ने 1996 में आखिरी बार किसी आईसीसी ट्रॉफी की मेजबानी की थी। चैंपियंस ट्रॉफी के अगले संस्करण में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी। इनमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल है। श्रीलंका, वेस्टइंंडीज जैसी बड़ी टीमें इसका हिस्सा नहीं होंगी।

इन तीन मैदानों पर खेले जाएंगे मुकाबले

पाकिस्तान में अगले साल होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस बड़े टूर्नामेंट के लिए पीसीबी ने हाल ही में आईसीसी को शुरुआती ड्राफ्ट शेड्यूल में तीन मैदानों का प्रस्ताव दिया है। इनमें कराची, लाहौर व रावलपिंडी का मैदान शामिल है। इसके अलावा बता दें कि टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी-मार्च में करने पर विचार किया गया है। पीसीबी ने उन स्थानों को अपग्रेड करने की योजना तेज कर दी है। जल्द ही आगामी टूर्नामेंट के कार्यक्रम भी घोषित कर दिए जाएंगे।

टीम इंडिया के खेलने पर सवालिया निशान

भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक मतभेदों व सीमा पर तनाव के चलते क्रिकेट भी प्रभावित हुआ है। इन दोनों टीमों ने आखिरी बार साल 2012-13 में द्विपक्षीय सीरीज खेली थी। तब से लेकर अबतक इनका सामना आईसीसी टूर्नामेंट में ही हुई है। आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के पाकिस्तान आकर खेलने पर सवालिया निशान खड़ा है।

दरअसल बीसीसीआई ने इसे न्यूट्रल वेन्यू पर कराने की मांग की है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही हैं कि एशिया कप 2023 की तरह आगामी टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के आधार पर खेला जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल खेले गए एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में हुआ था। हालांकि भारतीय टीम के मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए गए थे।

 

यह भी पढ़ें: IPL 2024 POINTS TABLE: जीत के साथ CSK ने की लंबी छलांग, अब क्वालीफाई करने से इतने कदम दूर है चेन्नई, तो MI-RCB हुईं बाहर