T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है और उसके बाद उसे जून के महीने में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खेलना है। जिसका आगाज 1 जून से होने वाला है। लेकिन अब अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने टूर्नामेंट के शेड्यूल में काफी बड़ा बदलाव कर दिया है, जिससे सभी टीमों की प्लानिंग उथल-पुथल हो जाएगी।
T20 World Cup 2024 के नए शेड्यूल का ऐलान
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में होने वाला है। जिसके शेड्यूल का ऐलान इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने काफी पहले ही कर दिया था। और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलने वाली है। लेकिन अब अचानक आईसीसी ने नए शेड्यूल का ऐलान का ऐलान कर दिया है।
नए शेड्यूल के अनुसार इस दिन होंगे मुकाबले
बता दें कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के जिस नए शेड्यूल का ऐलान किया है। वह सभी मैचों के लिए नहीं बल्कि केवल सेमीफाइनल मैचों के लिए है। आईसीसी के नए शेड्यूल के अनुसार त्रिनिदाद और टोबैगो में शाम का सेमीफाइनल अब 26 जून (रिजर्व डे 27 जून) को खेला जाएगा, जबकि सुबह गुयाना सेमीफाइनल 27 जून (रिजर्व डे 28 जून) को खेला जाएगा।
इस वजह से बदला गया है नए शेड्यूल
आईसीसी ने प्रेस रिलीज जारी कर नए शेड्यूल का ऐलान किया है और उस रिलीज में बताया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शेड्यूल में बदलाव करने का कारण फाइनल मुकाबला है। प्रेस रिलीज में आईसीसी ने शेड्यूल के बदलाव का कारण बताते हुए कहा है कि जो भी टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। उसके पास मैच के लिए पहुंचने का पर्यापत समय होना चाहिए। बताते चलें कि फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। और पुराने शेड्यूल के अनुसार फाइनल और सेमीफाइनल में काफी कम समय था।
यह भी पढ़ें: रणजी ट्रॉफी में आग उगल रहा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, मात्र 68 गेंदों में 274 रन बनाकर वापसी की ठोकी दावेदार