Ravindra Jadeja

Ravindra Jadeja : टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में आज (19 जून) से सुपर 8 के मुक़ाबले खेले जाएंगे. सुपर 8 में टीम इंडिया अपना पहला मुक़ाबला 20 जून को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ बारबाडोस के मैदान पर खेलेगी.

बारबाडोस के मैदान पर होने वाले इस मुक़ाबले से पहले रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आईसीसी (ICC) ने बड़ा झटका देते दिया है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि रवींद्र जडेजा को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले के प्लेइंग 11 में भी खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा.

रवींद्र जडेजा नहीं है टी20 क्रिकेट के टॉप ऑलराउंडर की लिस्ट में शामिल

Ravindra Jadeja

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को हाल ही में आईसीसी (ICC) के द्वारा जारी की गई टी20 फॉर्मेट के ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप 11 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं किया है.

रवींद्र जडेजा के टी20 फॉर्मेट के करियर की बात करें तो वो भारतीय टीम के लिए पिछले 15 वर्ष से इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए नज़र आ रहे है लेकिन आज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कभी भी अपने करियर के दौरान पहले रैंक पर नहीं पहुंच पाए. मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोनिस पहले पायदान पर विराजमान है.

रवींद्र जडेजा का पूरे वर्ल्ड कप में रहा है ख़राब प्रदर्शन

टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अब तक टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हुए सभी मुक़ाबलों में भाग लिया है लेकिन उसके बावजूद रवींद्र जडेजा ने वर्ल्ड कप के इस संस्करण में न ही बल्ले से कोई कमाल किया है और न ही गेंद से टीम इंडिया को कोई सफलता दिलाई है. जिस वजह से इंडियन क्रिकेट में रवींद्र जडेजा को वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) स्क्वाड से बाहर निकालने की भी मांग की जा रही है.

सुपर 8 मुक़ाबलों से रवींद्र जडेजा हो सकते है बाहर

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में खराब रहा है. जिस वजह से अब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सुपर 8 मुक़ाबलों में रवींद्र जडेजा को प्लेइंग 11 से बाहर कर उनकी जगह पर टीम में दिग्गज लेग स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दे सकते है.

यह भी पढ़े : IND vs AFG मैच से पहले ICC ने इस खिलाड़ी पर लिया कड़ा एक्शन, टीम के तेज गेंदबाज पर ठोका भारी भरकम जुर्माना