world cup 2023 super over tie rule

World Cup: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर को हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। लीग स्टेज के सभी मुकाबले खत्म होने के बाद अब सेमीफाइनल मुकाबलों की शुरुआत होने जा रही है। इस वर्ल्ड कप भारत समेत न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है और इनमें से जो भी टीम जीतेगी उनके बीच फाइनल खेला जाएगा।

मगर उस फाइनल मुकाबले से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी (ICC) ने एक बहुत बड़ा नियम बना दिया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup Final) को लेकर आईसीसी ने क्या नियम बनाया है।

Advertisment
Advertisment

World Cup 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले

World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया था जिसमें से सभी टीमों ने जी-जान लगाकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने की कोशिश की मगर उनमें से सिर्फ चार ही टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर पाई हैं। जो भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड है।

इस वर्ल्ड कप पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 15 नवंबर को भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होना है तो वहीं 16 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना साउथ अफ्रीका टीम से होगा। और इन दोनों सेमीफाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम 19 नवंबर को फाइनल में आमने-सामने होगी जिससे पहले आईसीसी का एक बहुत बड़ा नियम सामने आया है।

आईसीसी ने बनाया नया नियम!

आईसीसी ने वर्ल्ड कप को लेकर जो नया नियम बनाया है उसमें अगर मुकाबला टाई होते हैं तो उसका नतीजा सुपर ओवर से निकलेगा और अगर सुपर ओवर भी टाई होता है तो एक और सुपर ओवर कराया जाएगा। यह सिलसिला तब तक चलता रहेगा जब तक सुपर ओवर में कोई एक टीम जीत नहीं जाती। हालांकि यह रूल कोई नया नहीं है बल्कि साल 2019 वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के दौरान फाइनल मुकाबले में हुए विवाद की वजह से आईसीसी ने यह रूल बनाया था।

Advertisment
Advertisment

साल 2019 में बनाया था ये रूल

बता दें कि वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने थी जो मुकाबला टाई होने के बाद सुपर ओवर भी टाई हो गया था। ऐसे में दूसरा सुपर ओवर न करते हुए अधिकारियों ने बाउंड्री काउंट के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया था जिस वजह से कई फैंस काफी नाराज थे। और क्रिकेट जगत में एक नई जंग छिड़ गई थी।

यही कारण है कि वर्ल्ड कप के खत्म होने के तुरंत बाद अक्टूबर 2019 में ही आईसीसी ने इसे हटा दिया था यानी कि अब सेमीफाइनल या फाइनल कोई भी मुकाबला टाई होता है तो सुपर ओवर के जरिए ही इसका निर्णय होगा और इस दौरान जब तक कोई एक टीम सुपर ओवर नहीं जीतती तब तक सुपर ओवर होते रहेंगे।

यह भी पढ़ें : संजू सैमसन की चमकी किस्मत, टीम इंडिया से आया बुलावा, इस खिलाड़ी का बने बैकअप