Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन 19 फरवरी से होने जा रहा है। ऐसे में हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी का ऐलान किया गया है। इस बार चैंपियन बनने वाली टीम को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
इसका मतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने वाली टीम पर पैसों की बारिश होगी। आईसीसी ने बीते शुक्रवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए प्राइज मनी की घोषणा की। इस बार की प्राइज मनी में 2017 के मुकाबले में 53 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।
कितनी है विजेता टीम की प्राइज मनी
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जितने वाली टीम को जहां 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) मिलेंगे, तो वहीं उपविजेता टीम को 11 लाख 20 हजार डॉलर (9.72 करोड़ रुपये) मिलेंगे। वहीं जो टीम सेमीफाइनल में हारती है उसे 560,000 डॉलर (4.86 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी से ज्यादा आईपीएल में छह खिलाड़ियों की सैलरी है। ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 में 27 करोड़ रुपये की सैलरी मिलने वाली है। वहीं, श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ की सैलरी मिलेगी। वेंकटेश अय्यर की सैलरी भी प्राइज मनी से ज्यादा और उन्हें इस सीजन खेलने के लिए 23.75 करोड़ रुपये मिलेंगे।
ऋषभ पंत: 27 करोड़ रुपए
श्रेयस अय्यर: 26.75 करोड़ रुपए
वेंकटेश अय्यर: 23.75 करोड़ रुपए
हेनरिक क्लासेन: 22.75 करोड़ रुपए
विराट कोहली: 21 करोड़ रुपए
निकोलस पूरन: 21 करोड़ रुपए
IPL की ब्रांड वैल्यू
आईपीएल की ब्रांड वैल्यू लगातार बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि खिलाड़ियों को भी मोटी रकम मिलती है। आईपीएल में एक खिलाड़ी की सैलरी चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी टीम की इनामी राशि से ज्यादा है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आईपीएल की ब्रांड वैल्यू क्या है।
चैंपियंस ट्रॉफी का महत्व
चैंपियंस ट्रॉफी आईसीसी (ICC) का एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट में दुनिया की टॉप 8 टीमें भाग लेती हैं। चैंपियंस ट्रॉफी को जीतना हर टीम का सपना होता है। आईपीएल (IPL) और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) दोनों ही महत्वपूर्ण टूर्नामेंट हैं। आईपीएल एक फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग है, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है। दोनों ही टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को अच्छी खासी रकम मिलती है, लेकिन आईपीएल में खिलाड़ियों की सैलरी चैंपियंस ट्रॉफी की प्राइज मनी से कहीं ज्यादा है।